लखीमपुर खीरी: बस की टक्कर से बाइक सवार दो लोगों की मौत, बेटे की शादी का कार्ड बांटने जा रहा था पिता

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

लखीमपुर खीरी/बेहजम,अमृत विचार: कस्बे के चौराहा पर एक निजी बस ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक बस के अगले पहिए के नीचे आकर फंस गई और कुछ दूर घिसटती चली गई, जिससे बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। प्रदीप अपने बेटे की शादी का कार्ड बांटने अपने एक रिश्तेदार के साथ जा रहे थे। हादसे में दो लोगों की मौत से उनके परिवार में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। 

WhatsApp Image 2025-04-02 at 15.19.15

बता दें, थाना फरधान के गांव देवरिया निवासी प्रदीप कुमार (47) के पुत्र आकाश की 18 अप्रैल को शादी है। वह बुधवार को अपने रिश्तेदार सौरभ (19) को साथ में लेकर शादी का कार्ड बांटने बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान मितौली की तरफ से जा रही बस ने बेहजम चौराहा पर उनकी बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज हुई कि सड़क पर गिरी बाइक बस के अगले पहिए के नीचे आकर फंस गई और कुछ दूर तक घिसटती चली गई। हादसे में बाइक चला रहे प्रदीप कुमार और रिश्तेदार की मौत हो गई। 

हादसे के बाद चालक बस छोड़कर मौके से भाग निकला। इस दौरान तमाम लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पाकर चौकी प्रभारी सिद्धांत पवार भी फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हादसे सूचना परिवार वालों को दी। सूचना पाकर पहुंचे परिवार के लोग शव देखकर बिलख पड़े। पुलिस ने पंचायतनामा भरकर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि बस को कब्जे में लिया गया है। चालक की तलाश की जा रही है। अभी कोई तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: युवक पर चाकुओं से किए ताबड़तोड़ वार, इलाज के दौरान मौत

संबंधित समाचार