बाराबंकी: गेहूं की मड़ाई के समय थ्रेसर में फंसने से बालिका की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

सिरौलीगौसपुर/बाराबंकी, अमृत विचार। थाना सफदरगंज क्षेत्र के मौलाबाद गांव में गेहूं की मड़ाई के दौरान एक बालिका का दुपट्टा थ्रेसर में फसने से गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसके बाद परिजनों ने सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। 

मंगलवार की शाम को मौलाबाद गांव के रहने वाले ओम प्रकाश खेत में ट्रैक्टर से चलने वाले थ्रेसर से गेहूं की मड़ाई कर रहे थे। पास में उनकी 11 वर्षीय पुत्री रिया खेल रही थी। इस दौरान परिजन मडाई के काम में व्यस्त थे। इस बीच उसका दुपट्टा थ्रेसर की जद में आने से फंस गया। कई राउंड घूमने के बाद बालिका मौके पर ही गिर गई। चीखने की आवाज से परिजनों का ध्यान उधर गया तो वह घायल होकर पड़ी है। आनन फानन में परिजनों ने सफेदाबाद स्थित हिंद अस्पताल में भर्ती कराया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पारिवारिक जनों ने बिना पुलिस के सूचना के अंतिम संस्कार कर दिया है।

ये भी पढ़ें- नवजात शिशु को सऊदी अरब में बेंचने की थी तैयारी : पुलिस के हत्थे चढ़े बिहार के दम्पत्ति, जुर्म कबूला, मां के सुपुर्द किया गया नवजात शिशु   

संबंधित समाचार