गुजरात: जामनगर में एक फाइटर प्लेन क्रैश, दूर तक बिखरे विमान के टुकड़े, दो पायलट घायल

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

जामनगर। गुजरात में जामनगर जिले के सुवरडा गांव के निकट बुधवार को एयरफोर्स का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया जिसमें सवार दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि आज रात करीब 2137 बजे सुवरडा गांव के निकट खेत में एयरफोर्स का लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त होकर आग लगने सूचना मिलते ही पुलिस टीम, दमकल कर्मी, एयरफोर्स और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। इस दौरान विमान सवार दो पायलट गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

दमकल विभाग के कर्मी ने बताया कि सूचना मिलते ही दमकल की दो गाड़ियों के साथ दमकल कर्मी मौके पर पहुंच गए हैं और कड़ी मश्क्कत के साथ आग बुझाने में लगे हुए हैं। पुलिस ने भी मौके पर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- Waqf Amendment Bill: 'वक्फ कानून संसद का है, इसे सभी को स्वीकार करना पड़ेगा', अमित शाह का विपक्ष पर हमला

संबंधित समाचार