लोकसभा में वक्फ विधेयक पर खूब मचा हंगामा, ओवैसी ने मसौदे की प्रति फाड़ी, कहा- मुसलमानों को अपमानित करने के लिए लाया बिल

Amrit Vichar Network
Published By Virendra Pandey
On

नई दिल्ली। एआईएमआईएम सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने बुधवार रात को लोकसभा में वक्फ (संशोधन) विधेयक का विरोध करते हुए इसके मसौदे की प्रति फाड़ दी। सदन में विधेयक पर चर्चा में भाग लेते हुए ओवैसी ने कहा कि यह भारत के ईमान पर हमला है और मुसलमानों को अपमानित करने के लिए लाया गया है। 

उन्होंने कहा कि इस विधेयक को लाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश के सबसे बड़े अल्पसंख्यक समूह के खिलाफ जंग छेड़ दी है। हालांकि लोकसभा ने मत विभाजन के बाद वक्फ संपत्तियों की देखरेख और उसके प्रबंधन को व्यवस्थित करने वाले वक्फ (संशोधन) विधेयक को बुधवार को पारित कर दिया। 

इससे पहले अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री किरेन रिजिजू ने विधेयक पर करीब 11 घंटे हुई चर्चा का जवाब देते हुए कहा कि वक्फ से संबंधित कई विवादित मामले लंबित पड़े हैं, जिसके कारण लोग अत्यंत पीड़ित हैं और यह सब इसलिए हुआ क्योंकि वक्फ संपत्ति का प्रबंध सही तरीके से नहीं हो रहा था। इसलिए सरकार वक्फ संपत्ति के संचालन को व्यवस्थित करने के लिए यह संशोधन विधेयक लेकर आई है।

उन्होंने कुछ सदस्यों की इन टिप्पणियों पर आपत्ति व्यक्त की कि कलेक्टर को वक्फ संपत्ति के निर्धारण का प्रभारी नहीं होना चाहिए। उनका कहना था कि कलेक्टर जिले का अधिकारी होता है और जिले की व्यवस्था को देखता है, इसलिए उसे यह अधिकार देना उचित कदम है। वक्फ संपत्ति को मुसलमानों का धार्मिक मामला बताने और गैर-मुसलमान को वक्फ बोर्ड में शामिल करने पर सदस्यों की आपत्ति पर उन्होंने कहा कि इसका जवाब गृहमंत्री अमित शाह पहले दे चुके हैं कि यह सब अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए है। 

यह भी पढ़ें: Waqf Amendment Bill: वक्फ संशोधन विधेयक लोकसभा में पास, विपक्ष ने जमकर किया हंगामा

संबंधित समाचार