मां भगवती शक्तिपीठ में चोरी, चोर 24 घंटे में गिरफ्तार

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार : मां भगवती शक्तिपीठ मंदिर का ताला तोड़कर शातिर ने नगदी और घंटियां चोरी कर लीं। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया और महज 24 घंटे के भीतर सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। पुलिस को दी तहरीर में रामपुर रोड धान मिल कृष्णानगर फेज 2 टू निवासी चंद्र शेखर पांडेय पुत्र आनंद वल्लभ पांडे ने कहा, वह श्री केदारपुरम तल्ली हल्द्वानी स्थित मां भगवती शक्तिपीठ मंदिर के पुजारी है। उनका कहना है कि वह रोजाना सुबह सात बजे मंदिर जाते हैं और रात साढ़े 9 बजे मंदिर से निकलते हैं।

31 मार्च की रात भी वह तय समय पर मंदिर से निकले थे और अगली सुबह वापस पहुंचे तो मंदिर के गेट पर लगा ताला टूटा पड़ा था। कोतवाल राजेश कुमार यादव ने बताया कि तहरीर के आधार पर तुरंत मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू की गई और महज 24 घंटे के भीतर के राजपुर नंबर 2 गदरपुर ऊधम सिंह नगर निवासी आरोपी सचिन सैनी पुत्र कलवा को चोरी की घंटियां, 2210 रुपए और घटना में प्रयुक्त लोहे की सरिया व पेचकस के साथ पीडब्ल्यूडी गेट मंडी से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस टीम में मंडी चौकी प्रभारी प्रेम विश्वकर्मा, कांस्टेबल ललित मेहरा व धीरेंद्र सिंह अधिकारी थे। 

संबंधित समाचार