Kesari Chapter 2 Trailer: रूला देगा केसरी चैप्टर 2 का ट्रेलर, वकील की भूमिका में दिखेंगे अक्षय और माधवन 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

अमृत विचार। बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। अक्षय कुमार, आर माधवन और अनन्या पांडे के साथ अपनी इस बहुप्रतीक्षित फिल्म का ट्रेलर लॉन्च करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे। इस मौके पर इस फिल्म का नया पोस्टर भी जारी किया गया। 

फिल्म 'केसरी चैप्टर 2' वकील और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष सी. शंकरन नायर के जीवन पर आधारित है, जिन्होंने जलियांवाला बाग हत्याकांड के पीछे की सच्चाई के लिए लड़ाई लड़ी थी। ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में 'केसरी चैप्टर 2' के निर्माता करण जौहर, अपूर्व मेहता, अमृतपाल बिंद्रा के साथ फिल्म के निर्देशक करण सिंह त्यागी भी मौजूद थे। 

ट्रेलर की शुरुआत 13 अप्रैल, 1919 को जलियांवाला बाग में हुई गोलीबारी की एक झलक के साथ होती है। इसके बाद फिल्म में सीएस नायर की भूमिका निभा रहे अक्षय कुमार नजर आते हैं। वह अदालत में जनरल डायर से सवाल-जवाब करते दिखते हैं। अदालत में वह सवाल करते हैं जनरल डायर आपने जलियांवाला बाग से भीड़ को हटाने के लिए वार्निंग कैसे दी। क्या आपने टियर गैस फेंकी वहां या हवा में गोली चलाई। इस पर जनरल डायर कहते हैं नहीं। इस पर सी एस नायर कहते हैं तो आपने बिना वॉर्निंग दिए भीड़ पर गोली चला दी ये सुनकर जनरल डायर कहते हैं कि वो भीड़ नहीं टेरेरिस्ट थे। इसके बाद आर माधवन को अपोजिशन वकील के रूप में दिखाया गया है।

फिल्म के ट्रेलर में अनन्या पांडे को उन शुरुआती महिलाओं में से एक के रूप में भी दिखाया गया है जिन्होंने उस समय कानून की पढ़ाई के लिए दाखिला लिया था जब इसे सिर्फ पुरुषों का काम माना जाता था। फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए अक्षय कुमार ने सोशल मीडिया पर लिखा, '1650 गोलियां, 10 मिनट और एक आदमी, जो इसके खिलाफ दहाड़ता है। भारत को हिला देने वाले भयानक नरसंहार के पीछे की सच्चाई को देखें।' धर्मा प्रोडक्शंस, लियो मीडिया कलेक्टिव और केप ऑफ गुड फिल्म्स द्वारा निर्मित, केसरी चैप्टर 2,18 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 

ये भी पढ़े :

 

 

संबंधित समाचार