बदायूं: बिजली कटौती बनी काल...टहलने के दौरान छत से गिरकर मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

उसावां/म्याऊं, अमृत विचार। बिजली न आने पर छत पर टहल रही महिला जमीन पर आ गिरी और गंभीर रूप से घायल हो गई। महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया।

थाना हजरतपुर क्षेत्र के गांव रोड़ा निवासी ज्ञान सिंह यादव की बेटी पुष्पा (20) की शादी लगभग 11 महीने पहले उसावां थाना क्षेत्र के गांव पचदियोरा दीवाननगर निवासी अर्जुन यादव से हुई थी। परिजनों के अनुसार बुधवार रात बिजली नहीं आ रही थी और गर्मी ज्यादा थी। जिसके चलते पुष्पा छत पर टहल रहीं थीं। उनका पैर फिसला और जमीन पर आ गिरीं। वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। गिरने की आवाज सुनकर परिजन पहुंचे। महिला को जिला अस्पताल ले गए। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक ने रेफर कर दिया। 

परिजन महिला को राजकीय मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां चिकित्सक ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इंस्पेक्टर वीरपाल सिंह ने बताया कि छत से गिरने से महिला की मौत हुई थी। तहरीर नहीं आई है, तहरीर प्राप्त होने और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें - बदायूं: झोपड़ी में आग लगने से सिलेंडर फटा, दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत

संबंधित समाचार