बदायूं: झोपड़ी में आग लगने से सिलेंडर फटा, दो बच्चों की जलकर दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बदायूं, अमृत विचार। बदायूं में आग लगने से जलकर दो बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा झोपड़ी में आग लगने की वजह से हुआ। आग लगते ही सिलेंडर भी चपेट में आ गया और जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें दो बच्चे बुरी तरह झुलस गए और उनकी मौत हो गई।

बता दें, थाना कादरचौक क्षत्र के गांव जिंसी नगला के मजरा ककोड़ा निवासी आलखराम पुत्र चिरौंजी लाल खेती करते हैं। उन्होंने बताया कि गुरुवार को उनके झोपड़ी में अचानक आग लग गई। कुछ देर में सिलेंडर फट गया। हादसे में नाती सुमित व बेटी के पुत्र दीपक की आग की चपेट आकर बुरी तरह झुलस गए। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस पहुंची। जैसे-तैसे आग पर काबू पाया। दोनों बच्चों को सीएचसी ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने दोनों को मृत घोषित कर दिया।

यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: संदिग्ध हालत में दिव्यांग महिला की मौत, पिता बोला- पीटकर कर दी हत्या का आरोप

संबंधित समाचार