डायना ने बाराबंकी पुलिस को कहा अलविदा... एसपी समेत आला अफसरों ने दिया कांधा, अपने पीछे छोड़ गई जांबाजी के किस्से

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। किसी अपने को खोने जैसा गम पुलिस महकमे में पसर गया है। महकमे में रहते हुए हर किसी की दुलारी बन गई जांबाज डायना की आवाज अब सुनने को नहीं मिलेगी, इसका दुख अधिकारी भी बयां करते रहे। अपनी सेवाओं से महकमे का मान बढ़ाती रही डायना ने अंतिम सांस लेकर कभी न भुलाया जाने वाला प्यार अपने पीछे छोड़ दिया। यहां बात हो रही है पुलिस विभाग के डाग स्क्वायड में बतौर ट्रैकर तैनात फीमेल डागी डायना की। 

वर्ष 2019 से डाग स्क्वायड में बतौर सदस्य शामिल हुई डायना हर मामले में तेज थी, उसका प्रशिक्षण इस तरह हुआ कि कम समय में उसने सबकुछ सीख लिया। तेज तर्रार डायना ने वर्ष 2019 के बाद से कई घटनाओं के खुलासे में अपना अहम योगदान दिया। पुलिस लाइन उसका घर था, ऐसे में महकमे के जो भी अधिकारी लाइन किसी काम से जाते उसे डायना का पूरा दुलार मिलता। 

cats

इसी वजह से वह सबके बीच काफी प्रिय हो गई थी। कुछ ही दिन पूर्व डायना की तबियत में गिरावट आई और वह सुस्त रहने लगी। उसकी देख रेख में लगी टीम ने उसे इलाज के लिए लखनऊ में भर्ती कराया, बुधवार को उसे बाराबंकी वापस लाया गया। शाम होते होते उसकी तबियत फिर बिगड़ गई और डायना ने सबको अलविदा कह दिया। अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी अखिलेश नारायण सिंह ने बताया कि डायना घर के सदस्य की तरह थी, उसका यूं जाना सबको दुखी कर गया।  

आला अफसरों ने दिया डायना को कांधा 

पुलिस अधीक्षक ने डॉग स्क्वायड में तैनात “डायना” के दु:खद निधन पर पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित कर भावपूर्ण श्रृद्धांजलि दी। डॉग स्क्वायड में ट्रैकर के पद तैनात डायना फीमेल के दु:खद निधन पर रिजर्व पुलिस लाइन्स स्थित शहीद स्मारक स्थल में डायना के पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किए गए। एसपी व एएसपी ने डायना की विदाई पर कांधा दिया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी डॉ. अखिलेश नारायण सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर सौरभ श्रीवास्तव, प्रतिसार निरीक्षक राजेश कुमार व डॉग हैण्डलर कपिल अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-मैं इस्तीफा दे दूंगा, भाजपा सांसद आरोप साबित करें, अनुराग ठाकुर को खरगे ने दी चुनौती, जानें पूरा मामला

संबंधित समाचार