बहराइच: टेंट लगाते समय चार को लगी करंट, जिला अस्पताल रेफर 

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

बहराइच, अमृत विचार। जनपद के पिपरा चौराहा गांव में शादी के लिए गुरुवार रात को टेंट लगाते समय चार लोग करंट की चपेट में आ गए। सभी को सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  

बौंडी थाना क्षेत्र के ग्राम पिपरा में गुरुवार को एक व्यक्ति का मांगलिक कार्यक्रम था, जिसके चलते टेंट लगाया जा रहा था। टेंट लगाते समय लोहे के पोल में करंट आ गया, जिसकी चपेट में आकर गांव निवासी मोहित मिश्रा पुत्र अनिल मिश्रा, सुनील मिश्रा पुत्र बदलू राम मिश्रा और विकास सिंह पुत्र विक्रम सिंह समेत चार लोग झुलस गए। 

करंट लगने से वैवाहिक कार्यक्रम में भगदड़ मच गई। सभी को डंडे से छुड़ाकर सीएचसी पहुंचाया गया। यहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। थानाध्यक्ष सूरज राणा ने बताया कि घटना की जानकारी हुई है। कोई जानहानि नहीं हुई है।

ये भी पढ़ें- बहराइच: सेफ्टी टैंक में गिरकर तीन वर्षीय बालक की मौत, परिवार में कोहराम 

संबंधित समाचार