रोड एक्सीडेंट पर लगेगी लगाम, चिन्हित की गई सड़कें, बनाई जाएगी सर्विस लेन
HCL तिराहे पर चौड़ी होगी सड़क
लखनऊ, अमृत विचार: सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में वर्ष 2022, 23 व 24 के आंकड़ों के आधार पर शहर में सबसे अधिक दुर्घटना वाले स्थानों को चिन्हित किया गया है। जिलाधिकारी विशाख जी ने गुरुवार को संबंधित अधिकारियों के साथ सुल्तानपुर रोड स्थित एचसीएल तिराहा, खुर्दही बाजार कट, कबीरपुर कट, अमेठी कट व गंगागंज कट का निरीक्षण किया। उन्होंने एनएचएआई के अधिकारियों को ओवर स्पीडिंग के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए स्पीड लिमिट साइन बोर्ड आदि लगाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने एचसीएल मोड़ पर सड़कों को चौड़ा करने, सर्विस लेन बनाने, बीच में स्थित आईलैंड को हटाने तथा पोल शफ्टिंग करने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि गलत दिशा से आने वाले वाहनों के लिए 100 मीटर का सर्विस लेन भी बनाया जाय। खुर्दही बाजार के निरीक्षण में जिलाधिकारी ने कहा कि यूटर्न एवं गलत साइड से आने वालों को रोकने के लिए दोनों ओर 500 मीटर के क्षेत्र में साइन बोर्ड लगाए जाएं। सर्वाधिक दुर्घटना बाहुल्य जलसा रिजार्ट के बाद कट को बंद करने और गलत दिशा से आने वाली गाड़ियों का चालान किया जाए। अमेठी कट के निरीक्षण में क्रॉसिंग पर येलो कलर की मार्किंग बनाने तथा दोनों ओर साइनेज लगाने के निर्देश दिए।
अहिमामऊ पर शहीद पथ से सुल्तानपुर रोड की तरफ जाने वाली गाड़ियों के लिए फ्री लेफ्ट बनाने के लिए सर्वे कर प्रस्ताव भेजने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, प्रांतीय खण्ड, लोक निर्माण विभाग को दिया। निरीक्षण में एसडीएम मोहनलालगंज, एसीपी ट्रैफिक लखनऊ, एनएचएआई के अधिकारी उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ेः Lucknow: गोमती में उतराता मिला लापता लैब टेक्नीशियन का शव, 1 अप्रैल से था लापता युवक
