बलिया में पत्नी से झगड़े के बाद युवक ने फंदा लगाकर की खुदकुशी
बलिया (उप्र)। बलिया शहर के कोतवाली क्षेत्र में 28 वर्षीय युवक ने पत्नी से झगड़े के बाद कथित तौर पर फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस के अनुसार बेदुआ मोहल्ले में राज कुमार गुप्ता ने बृहस्पतिवार देर शाम घर की दूसरी मंजिल पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी योगेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि राज कुमार का बृहस्पतिवार को अपनी पत्नी से झगड़ा हुआ था जिसके बाद उसने यह कदम उठाया। पुलिस मामले में विधिक कार्रवाई कर रही है।
ये भी पढ़ें-सीएम योगी बोले- वक्फ संशोधन विधेयक संपत्तियों को कब्जों और भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने में कारगर साबित होगा
