प्रतापगढ़: डीएम का औचक निरीक्षण, अनुपस्थित पाये गये 14 कर्मियों से स्पष्टीकरण तलब

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

प्रतापगढ़। उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में शुक्रवार को जिलाधिकारी शिव सहाय अवस्थी ने विकास भवन के विभिन्न कार्यालयों का औचक निरीक्षण किया गया। डीएम के सुबह-सुबह हुये इस औचक निरीक्षण से विकास भवन के 14 कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिससे अधिकारियों एवं कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।

जिलाधिकरी ने कार्यालयाध्यक्षों को निर्देशित किया कि अनुपस्थित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण प्राप्त किया जाये, यदि उनका स्पष्टीकरण सन्तोषजनक नही होता है तो उनके विरूद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाये। इसी के साथ पिछड़ा वर्ग कल्याण कार्यालय के वरिष्ठ सहायक शिव पूजन मिश्र को प्रतिकूल प्रविष्टि निर्गत किये जाने का निर्देश दिया।

निरीक्षण के दौरान कुछ कर्मचारी कार्यालय देर से पहुॅचे जिनसे मौके पर जिलाधिकारी ने पूछताछ की और भविष्य के लिये सचेत किया कि कार्यालय समय से आये नहीं तो कार्रवाई की जायेगी। डीएम के औचक निरीक्षण से विकास भवन के अधिकारियों व कर्मचारियों के बीच अफरा तफरी का माहौल देखा गया।

ये भी पढ़ें- पीएम मोदी रामनवमी पर पंबन में करेंगे वर्टिकल लिफ्ट समुद्री पुल का उद्घाटन, जानें क्या है इसकी खासियत

संबंधित समाचार