शाहजहांपुर: लगातार अनुपस्थित चल रहे चार शिक्षकों की सेवाएं समाप्त

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

विभिन्न अनियमितताओं में दो शिक्षक निलंबित, एक की रोकी वेतनवृद्धि

शाहजहांपुर, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा के परिषदीय स्कूलों में लंबे अरसे से बिना किसी सूचना के अनुपस्थित रहने, बार-बार जांच के बाद अपना पक्ष नहीं रखने के आरोप में बीएसए ने चार शिक्षकों की सेवाएं समाप्त कर दी हैं। साथ ही विभिन्न अनियमितताओं में दो शिक्षकों को निलंबित और एक शिक्षक की दो वार्षिक वेतनवृद्धि अवरुद्ध कर दी गई हैं।

बीएसए दिव्या गुप्ता ने जारी आदेश में कहा है कि प्राथमिक विद्यालय सुभानपुर बंडा की शिक्षिका रजनी बाला 24 नवंबर 2016 से लगातार अनुपस्थित हैं। उन्हें कई बार नोटिस जारी कर उपस्थित होकर अपना पक्ष रखने का अवसर दिया गया, इसके बावजूद वह उपस्थित नहीं हुईं, इसलिए उनकी सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी गई हैं। इसी तरह प्राथमिक विद्यालय औदापुर कांट की नाजिया खान दो अप्रैल 2019 से अनुपस्थित चल रही हैं, जिस कारण उनकी सेवाएं भी समाप्त कर दी गई हैं। प्राथमिक विद्यालय बबरा सिंधौली की आंचल और प्राथमिक विद्यालय नूरपुर जलालाबाद की सेवाएं भी समाप्त की गई हैं।

इनके अलावा प्राथमिक विद्यालय रायपुर पुवायां के विचित्र मणि अग्निहोत्री की विभिन्न अनियमितताओं मो दो वेतन वृद्धि रोकी गई हैं और संजीव कुमार अवस्थी को निलंबित कर दिया गया है। बीएसए ने बताया कि कंपोजिट विद्यालय पुवायां प्रथम की रजनी सिंह को विभिन्न आरोपों में निलंबित किया गया है। तीनों प्रकरणों की जांच खंड शिक्षा अधिकारियों को सौंप दी गई है।

ये भी पढ़ें - शाहजहांपुर: विभिन्न मांगों को लेकर सफाई मजदूर संघ ने किया प्रदर्शन

संबंधित समाचार