रामपुर: ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, युवक की दर्दनाक मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

रामपुर,अमृत विचार: जजेस रोड पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। 

सिविल लाइन थाना क्षेत्र के गंगापुर आवास विकास निवासी 24 वर्षीय विशाल सैनी हाईवे किनारे स्थित एक होटल में इलेक्ट्रशीनियन के पद पर तैनात था। बताया जा रहा है किरविवार को सुबह 9 बजे वह ड्यूटी खत्म करके अपने घर वापस आ रहा था। जजेस रोड पर ट्रक ने टक्कर मार दी।

उसकी मौके पर ही मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। शव को  पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। अस्पताल में परिजन भी पहुंच गए। जहां सभी का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक पांच बहन भाइयों में तीसरे नंबर का बताया जा रहा है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास

संबंधित समाचार