Bareilly: बहनों को एक दूसरे से हुआ इश्क, अब कर दिया ऐसा कांड...मामला पहुचा SSP के पास

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव की युवती दिल्ली में रह रही ममेरी बहन के दो मोबाइल और जेवर लेकर भाग आई। आरोपी युवती ने पीड़िता से तीन लाख रुपये भी ले लिए। पीड़िता शिकायत लेकर फुफेरी बहन के गांव पहुंची तो उसके परिजनों ने पीटा और पुलिस बुला ली। उसने एसएसपी अनुराग आर्य को शिकायती पत्र देकर रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की है। पीड़िता ने समलैंगिक संबंध बनाकर धोखा देने का भी आरोप लगाया।

नई दिल्ली के मदनपुर खादर हर्बन थाना सरिता विहार निवासी युवती ने बताया कि वह दिल्ली में प्राइवेट नौकरी करती है। उसकी रिश्ते की बुआ भमोरा थाना क्षेत्र के एक गांव में रहती हैं। चार वर्ष पूर्व बुआ की बेटी दिल्ली में उसके पास पहुंची और उसके ही कमरे में रहने लगी। बहाने बनाकर और अपने पिता के इलाज के नाम पर चार वर्ष में तीन लाख रुपये ले लिए। 9 मार्च को जब वह कमरे पर नहीं थी तब बुआ की बेटी दो मोबाइल, दो सोने की अंगूठी और दो जोड़ी सोने के कुंडल लेकर गांव भाग आई। 27 मार्च को वह कुंडल, अंगूठी और रुपये लेने के लिए बुआ के घर आई तो मारपीट करके घर से भगा दिया। शुक्रवार को वह दोबारा थाने पहुंची तो थाने से बाहर आरोपी युवती उसके पिता और भाई ने मारपीट की।

पीड़िता का आरोप, धमकाती रही पुलिस
पीड़िता ने बताया कि दसी का माल-जेवर गया और शुक्रवार को पुलिस उसे ही थाने पकड़कर ले आई। भमोरा थाने में तैनात दो महिला पुलिस कर्मियों ने उसे एक कोने में बैठा दिया, पानी भी नहीं पीने दिया। उसे धमकाया गया। पीड़िता ने बताया कि उसका फूफा चौकीदार है। इसलिए पुलिस भी उसकी मदद करती रही।

उसके साथ ही रहने की बात कही
पीड़िता ने बताया कि चार वर्ष पहले बुआ की बेटी उसके पास दिल्ली पहुंची थी। तब उसने शादी न करके उसी के साथ रहने की बात कही थी। इसके बाद दोनों रहने लगे। उसने बहुत भरोसा किया। पीडिता ने एसएसपी को व्हाट्सएप का स्क्रीन शॉट भी सौंपा है, जिसमें पीड़िता को शिकायत करने पर तेजाब से जलाने और 3 मार्च को थाने आने पर जान से मारने की धमकी दी गई है।

यह भी पढ़ें-  Bareilly: जीभ की सफाई नहीं की तो बढ़ जाएंगी बीमारियां, ऐसे बरतें सावधानी

संबंधित समाचार