कानपुर में पदाधिकारियों का ऐलान- नहीं निकालेंगे शोभायात्रा, पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की कर रहे मांग, जाम लगा किया हंगामा
कानपुर, अमृत विचार। कानपुर के रावतपुर मंदिर में पुलिस ने साउंड सिस्टम बजाने से मना कर दिया था। इतना ही नहीं, पुलिसकर्मी साउंड सिस्टम को उठा कर ले गए थे। जिसके बाद हिंदू संगठनों ने विरोध जताया था। रविवार को रामलीला समितियों ने आक्रोश जताकर इस वर्ष शोभायात्रा नहीं निकालने का ऐलान किया।
पुलिस के अफसर समितियों के लोगों को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे है। वहीं, समितियों के लोग अभद्रता करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे है। साथ ही पुलिसकर्मी पर माफी मांगने की बात कह रहे है। इतना ही नहीं, मसवानपुर बड़ा मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने सड़क पर बैरिकेडिंग लगाकर जाम लगा दिया और हंगामा शुरू कर दिया है।

ये था पूरा मामला
रावतपुर थानाक्षेत्र में रामनवमी जुलूस से ठीक कुछ घंटे पहले साउंड बॉक्स बंद कर हटाने पर हिंदू संगठन भड़क गए। पुलिस पर अभद्रता का आरोप लगाया। आसपास के लोग भी मौके पर पहुंच गए। हिंदू संगठनों के नेताओं व सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर जाम लगा दिया। पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारेबाजी होने लगी। पुलिस से कई बार तीखी नोकझोंक और धक्कामुक्की हुई। पूरे क्षेत्र में तनाव का माहौल है। लोगों ने साउंड बॉक्स बंद करने वाले पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की मांग की। कई थानों का फोर्स, क्यूआरटी, पीएसी तैनात है। पुलिस पूरे घटनाक्रम का ड्रोन और सीसीटीवी से निगरानी करा रही थी। पुलिस प्राइवेट फोटोग्राफर से मौके पर मौजूद लोगों की फोटो और वीडियो बनवाती रही।
आरोप, पुलिस ने नया नियम पैदा कर दिया
हिंदू संगठन के लोगों का आरोप था कि वह लोग वर्षों से धूमधाम से रामनवमी मनाते चले आ रहे हैं। पुलिस ने बेवजह अभद्रता करते हुए साउंड बाक्स बंद करा दिया। गाने न बजाने का नया निमय बता रहे हैं। आरोप है, कि पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया। अच्छे और राममय माहौल को खराब करके रख दिया। आरोपी पुलिस कर्मियों पर कार्रवाई होनी चाहिए।
