सद्भावना मैचों के साथ मनाया अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस

Amrit Vichar Network
Published By Pawan Singh Kunwar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। रविवार को अंतरराष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में जिले भर में सद्भावना मैचों का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों को फिट रहने के लिए जरूरी टिप्स भी दिए गए। हल्द्वानी स्थित स्टेडियम, इंदिरा गांधी स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलापार, नैनीताल और रामनगर में बास्केटबॉल, फुटबॉल, वाटर पोलो, स्विमिंग और बैडमिंटन जैसे खेल खेले गए। 

जिले के विभिन्न प्रशिक्षकों और प्रशिक्षणार्थियों ने भाग लिया। समापन समारोह में प्रमुख अतिथि कुमाऊं उपनिदेशक रशिका सिद्दीकी ने खिलाड़ियों को पुरस्कारों से सम्मानित किया। जिला क्रीड़ा अधिकारी निर्मला पंत ने खिलाड़ियों को खेलों में उत्कृष्टता हासिल करने के साथ-साथ फिटनेस और स्वास्थ्य के बारे में जागरूक किया और साथ ही खेल के माध्यम से शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के महत्वपूर्ण टिप्स दिए। इस अवसर पर उप जिला क्रीड़ा अधिकारी वरुण बेलवाल, किशोरपाल, त्रिलोक जीना, निशांत मेहता, संजय गेड़ा, महेश बिष्ट, अंकुश रौतेला, निलेश गुप्ता, गोविंद लटवाल, श्याम मन्नू भट्ट, शिवांगिनी शाह, विमला रावत, किरण मौर्य, पूनम शिरोला, गोपाल नेगी, मोहम्मद आदिल, नैतिक पाल, कैलाश जोशी, पांडे और अन्य खिलाड़ी भी उपस्थित थे।  

संबंधित समाचार