लखीमपुर खीरी: मंदिर में क्यों चोरी हो रहे गहने ? अब एक साथ  पांच महिलाओं के मंगलसूत्र गायब होने पर हंगामा

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

निघासन, अमृत विचार। पढुआ थाना क्षेत्र के प्राचीन औघड़ बाबा मंदिर में महिलाओं के जेवर चोरी होने की वारदातें रुकने का नाम नहीं ले रही हैं। एक हफ्ते बाद सोमवार को पांच महिलाओं के मंगलसूत्र चोरी हो गए। महिलाओं ने पुजारी पर मंगलसूत्र चोरी करने का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया। इस दौरान दोनों पक्षों में मारपीट हुई और ईंट-पत्थर चले। मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को शांत करते हुए जांच का आश्वासन दिया है।
 
प्रत्येक सोमवार को सैकड़ों वर्ष पुराने औघड़ बाबा मंदिर पर मेला लगता है। मेले में बड़ी संख्या में दूरदराज के लोग आते हैं और प्रसाद आदि चढ़ाकर मन्नतें मांगते हैं। सोमवार को लगे मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने पहुंचे थे। इस दौरान पढुआ थाना क्षेत्र के गांव रायपुर निवासी आरती देवी अपने गांव के ही एक महिला के साथ मंदिर के अंदर पूजा अर्चना करने गई थी। वह जब बाहर निकली तो देखा दोनों के गले में मंगलसूत्र नहीं था। इससे  हड़कंप मच गया। तीन अन्य महिलाओं ने भी मंगलसूत्र चोरी होने की बात कही। इससे मेले में हड़कंप मच गया। 

महिलाओं ने मंदिर के पुजारी पर चोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए। उनमें मारपीट होने के साथ ईंट-पत्थर चलने लगे। इससे मेले में भगदड़ मच गई। काफी देर तक वहां पर बवाल होता रहा। मंगलसूत्रों की कीमत एक लाख के ऊपर बताई जा रही है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझा बुझाकर दोनों पक्षों को शांत किया और जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रभारी निरीक्षक पुष्पराज कुशवाहा ने बताया कि जानकारी मिली है। मौके पर पुलिस तैनात की गई है।

संबंधित समाचार