बाराबंकी : डीएम ने गेहूं की फसल काटकर बढ़ाया किसानों का हौसला, एक हेक्टेयर में 37.63 क्विंटल गेहूं की उत्पादकता

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

बाराबंकी : तहसील नवाबगंज क्षेत्र में जिलाधिकारी शशांक त्रिपाठी सोमवार को गदिया पंचायत में किसान राम किशोर यादव के खेत पर पहुंचे और खुद हंसिया से गेहूं की कटाई की। क्रॉप कटिंग के लिए 10 मीटर भुजा वाले समबाहु त्रिभुज क्षेत्र का चयन किया गया।

निर्धारित 43.30 वर्ग मीटर क्षेत्र से 16.300 किलोग्राम गेहूं प्राप्त हुआ। इस आधार पर प्रति हेक्टेयर उत्पादकता 37.63 क्विंटल आंकी गई। क्रॉप कटिंग का उद्देश्य गेहूं की औसत पैदावार का आंकलन करना है। इस आंकलन के आधार पर शासन को रिपोर्ट भेजी जाएगी। खेत और स्थल का चयन रैंडम आधार पर किया जाता है। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी आनंद तिवारी, तहसीलदार भूपेंद्र विक्रम सिंह, जिला कृषि अधिकारी राजित राम मौजूद थे।

साथ ही अपर सांख्यकी अधिकारी वीरेंद्र कुमार सिंह, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह और तहसील समन्वयक पुष्पेंद्र कुमार शुक्ला भी उपस्थित रहे। कानूनगो राम नरेश और लेखपाल आलोक श्रीवास्तव सहित अन्य राजस्व कर्मचारी भी मौके पर थे।

यह भी पढ़ें:- गेम में हारा रुपये तो रच डाली लूट की कहानी : फर्जी निकली बैंक एजेंट संग लूट की घटना

संबंधित समाचार