Sambhal : पूछताछ के लिए सांसद जियाउर्रहमान बर्क को कोतवाली बुलाया, संभल हिंसा मामले में हैं आरोपी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

26 मार्च को सांसद के दिल्ली आवास पर एसआईटी ने दिया था पूछताछ का नोटिस, 24 नवंबर को संभल में हुई हिंसा के मामले में नामजद आरोपी हैं सांसद जियाउर्रहमान बर्क

संभल, अमृत विचार। संभल हिंसा मामले में नामजद आरोपी सांसद जियाउर्रहमान बर्क को पुलिस ने पूछताछ के लिए संभल कोतवाली में तलब किया था। मंगलवार सुबह सांसद जियाउर्रहमान बर्क थाना नखासा पहुंच गए हैं। पुलिस की टीम बर्क से थाना नकाशा पर ही पूछताछ करेगी या वह कुछ देर में कोतवाली आएंगे यह बात अभी साफ नहीं हो पाई है। संभल हिंसा मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

संभल में 24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा को लेकर पुलिस ने जो मुकदमें दर्ज कराये थे उनमें सरथल पुलिस चौकी प्रभारी दीपक राठी की और से दर्ज कराये गये मुकदमें में सांसद जियाउर्रहमान बर्क व विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहेल इकबाल को भी नामजद किया गया था। सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर आरोप था कि उन्होंने 22 नवंबर को जामा मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद बाहर भीड़ को इकटठा कर भड़काऊ बयानबाजी की थी जिसकी वजह से हिंसा भड़की।

इस एफआईआर के साथ ही अब 23 नवंबर की रात सांसद बर्क की जामा मस्जिद सदर जफर अली के साथ फोन पर बातचीत में किसी भी हालत में सर्वे न होने देने और भीड़ इकटठा कर लिये जाने जैसी भड़काऊ बातें कहने का तथ्य पुलिस द्वारा अदालत के सामने रखा गया है। संभल हिंसा मामले की जांच कर रही एसआईटी की टीम 24 मार्च को दिल्ली गई थी और 26 मार्च को तड़के सांसद जियाउर्रहमान बर्क को उनके आवास पर पूछताछ के लिए नोटिस थमाया था। पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया था कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क को एसआईटी ने 8 अप्रैल को पूछताछ के लिए कोतवाली संभल पहुंचने का नोटिस दिया था।

ये भी पढे़ं : संभल: 13 राज्यों में फैला था नेटवर्क...आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा करने वाले 4 गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार