कानपुर में सेतु निगम ने रेलवे से मांगा डिजाइन व एस्टीमेट: पुल की तैयार करेगा DPR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

घंटाघर से टाटमिल तक बनना है करीब 600 मीटर का नया पुल 

कानपुर, अमृत विचार। घंटाघर से टाटमिल तक पुराने पुल के समानांतर नया पुल बनाया जाएगा। पुल निर्माण के संबंध में सेतु निगम ने रेलवे से डिजाइन और रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से में पुल निर्माण का एस्टीमेंट मांगा है। साथ ही प्रस्तावित जगह पर जिन विभागों की केबिल बिछी हैं, उनसे उन्हें शिफ्ट करने का भी एस्टीमेंट मांग गया है। एस्टीमेंट मिलने के बाद सेतु निगम डीपीआर पर काम करेगा। 

घंटाघर से टाटमिल पहुंचना वाहन सवारों के लिए दिन के समय काफी मुश्किल हो जाता है, क्योंकि पुल चढ़ते और उतरते दोनों समय जाम जैसे हालात रहते हैं। ऐसे में यहां पर एक नए पुल की जरूरत है।जहां पर पुल प्रस्तावित है, उनमे से अधिकांश जगह रेलवे की है। 

ऐसे में अधिकारियों द्वारा कयास लगाए जा रहे कि प्राप्त जगह मिलने पर नए समानांतर पुल की चौड़ाई बढ़ाई भी जा सकती है, जिससे यह दो लेन का बन सकेगा। लंबाई करीब 600 मीटर ही रहेगी। नए पुल को पुराने पुल से जोड़ा भी जा सकता है। यह टाटमिल चौराहे से गुजरने वाले एलिवेटेड पुल से भी जुड़ेगा। 

सेतु निगम के एक अधिकारी के मुताबिक प्रस्तावित जगह अधिकांश रेलवे की है। ऐसे में पुल के निर्माण के लिए रेलवे से डिजाइन और रेलवे ट्रैक के ऊपरी हिस्से में पुल निर्माण के संबंध में एस्टीमेट मांगा गया है। साथ ही उस क्षेत्र में जिन संचार कंपनियों की केबल बिछी है, तार व पेड़ आदि उनसे उन्हें शिफ्ट करने में आने वाले खर्च का ब्यौरा मांगा भी गया है। 

ये भी पढ़ें- कानपुर में रामनवमी पर हंगामे में 185 उपद्रवियों पर FIR; रामलला मार्ग जाम करने, केशवपुरम में शोभा यात्रा पर जूता फेंकने पर कार्रवाई 

संबंधित समाचार