अमरोहा : शबनम बनी शिवानी...12वीं के छात्र को दिल दे बैठी तीन बच्चों की मां, मंदिर में रचाई शादी

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

अमरोहा । थाना सैदनगली इलाके में तीन बच्चों की मां कक्षा 12 के छात्र के प्यार में में इतना डूब गई कि बच्चों ओर पति को छोड़कर किशोर के साथ रहने का फैसला कर लिया। तीन बच्चों की मां ने अपने पति को तलाक दे दिया। इसके बाद मंदिर में जाकर प्रेमी से शादी रचा ली। इतना ही नहीं अब उसने अपना नाम शबनम से बदलकर शिवानी रख लिया है। उसके दूसरे पति का नाम शिवा है। पति शिवा और शबनम उर्फ शिवानी दोनों ने बताया कि उन्होंने अपनी मर्जी से शादी कर ली है और दोनों खुश हैं।

दरअसल, मामला अमरोहा जनपद के सैद नगली थाना क्षेत्र का है, जहां तीन बच्चों की मां शबनम पड़ोस के ही रहने 17 वर्षीय गैर समुदाय के किशोर शिवा से दिल लगा बैठी। परिवार में विवाद हुआ तो पंचायत बैठी। पंचों की सहमति से पंचायत ने फैसला सुनाया कि महिला मर्जी से कहीं भी रह सकती है। महिला अपने पति से तलाक ले चुकी है। 

आपको बता दें कि 30 वर्षीय शबनम की नौ साल पहले सैदनगली नगर पंचायत के मोहल्ला निवासी युवक तौफीक के साथ शादी हुई थी। दोनों से तीन बेटियां भी हैं। करीब एक साल पहले उसका पति सड़क हादसे में घायल हो गया था, जिसके बाद पति शारीरिक रूप से कमजोर हो गया तो महिला का मोहल्ले के ही रहने वाले गैर समुदाय के किशोर से प्रेम-प्रसंग हो गया और किशोर के साथ रहने लगी। महिला का तलाक हो चुका और बच्चे पति के पास ही छोड़ दिए हैं। 

ये भी पढे़ं : अमरोहा : ट्रैक्टर में बंधी गारा मशीन से कुचलकर महिला की मौत, परिजनों ने लगाया जाम

संबंधित समाचार