Barabanki News : छात्र छात्राएं नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर करें फोकस- अनूप शुक्ला
De-addiction awareness program: नशामुक्त भारत अभियान के तहत 'एक युद्ध, नशे के विरुद्ध' के संकल्प के साथ कार्यक्रम आयोजित किया गया। नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल डिफेंस और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय द्वारा प्रायोजित इस कार्यक्रम का आयोजन बेसिक उत्थान एवं ग्रामीण सेवा संस्थान ने किया। कार्यक्रम आनंद विहार कान्वेंट इंटर कॉलेज में संपन्न हुआ।
कार्यक्रम में नारकोटिक्स सेल प्रभारी अनूप शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहे। उन्होंने कहा कि युवा पीढ़ी नशे का शिकार हो रही है। नशा सभी बुराइयों की जड़ है और इससे आपराधिक घटनाएं बढ़ रही हैं। छात्र छात्राएं नशे से दूर रहकर अपने कैरियर पर फोकस करें। अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संजय बाबू ने एक महत्वपूर्ण बात रखी। उन्होंने बताया कि एलोपैथी दवाओं का लंबे समय तक अनैतिक सेवन भी नशे की लत बन जाता है। कार्यक्रम में 150 हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के छात्र-छात्राओं तथा कॉलेज स्टाफ ने भाग लिया। सभी ने बाराबंकी को नशामुक्त बनाने की शपथ ली। छात्र-छात्राओं के लिए स्लोगन लेखन और चार्ट प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया।
आयोजक संस्था के अध्यक्ष रत्नेश कुमार ने छात्रों से अपील की कि वे नशे से दूर रहने का संकल्प लें। उन्होंने कहा कि किसी के कहने पर भी नशीली सामग्री न खरीदें। जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनंद ने कहा कि नशा समाज के लिए बुरा है। इस बुराई को जितनी जल्दी हो सके समाज को त्याग देना चाहिए। शैलेन्द्र सिंह ने कहा कि छात्र छात्राओं को शिक्षा के साथ ही इस तरह की सामाजिक समस्याओं का ज्ञान कराना आवश्यक है।
यह भी पढ़ें:- Theft in Ayodhya : विधायक के गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए
