Theft in Ayodhya : विधायक के गांव में चोरी, 30 हजार नकद व लाखों के आभूषण चुराए

Amrit Vichar Network
Published By Vinay Shukla
On

थाना रौनाही के गांव महौली में हुई वारदात, छत का दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोर

अयोध्या : भाजपा विधायक डॉ अमित सिंह चौहान के गांव महोली में सोमवार की रात चोरों ने एक घर को निशाना बनाते हुए वहां से 30 हजार नकद व करीब 10 लाख रुपये के सोने चांदी के जेवरात चुरा लिए। एक माह के भीतर रौनाही थाना क्षेत्र की यह आठवीं और सत्ती चौरा पुलिस चौकी की पांचवीं चोरी की वारदात है।

पीड़ित अनूप कुमार दुबे ने बताया कि छत के रास्ते दरवाजा तोड़ घर में घुसे चोरों ने पहले कमरों में सो रहे परिवारीजनों को बाहर से कुंडी लगा कर बंद कर दिया। इसके बाद पूरे घर की तलाशी ली, बॉक्स व लॉकर तोड़कर उसमें रखे करीब 10 लाख रुपये के जेवरात व 30 हजार नकद चुरा ले गए। बताया कि चोरी की भनक लगने पर हम लोगों ने गोहार लगाई लेकिन चोर भागने में सफल रहे। सूचना पर एसपी ग्रामीण बलवंत चौधरी, सीओ सदर योगेंद्र कुमार, थाना प्रभारी रौनाही सुमित श्रीवास्तव फोरेंसिक टीम व डॉग स्कवॉयड के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व जांच की। प्रशिक्षित डॉग भी घर से बाहर सड़क पर आकर रुक गया। एसपी ग्रामीण ने बताया कि घटनास्थल के सामने स्थित पेट्रोल पंप पर सीसीटीवी लगा है, उसकी फुटेज खंगाली जा रही है। चोरों की तलाश के लिए टीमें बनाई गई है।

एक माह में रौनाही थाना क्षेत्र की 13वीं चोरी की वारदात

एक माह के अंदर रौनाही थाना क्षेत्र की यह आठवीं और सत्ती चौरा पुलिस चौकी की पांचवीं चोरी की वारदात है। इससे पहले इब्राहिमपुर कँदई निवासी भाजपा नेता शिव पूजन सिंह, बरई बरेसर में चार घर, कांटा चौराहे पर मां वैष्णो मोबाइल व आभूषण भंडार, लालजी सोनी की दुकान, सोहावल चौराहा स्थित रजिस्ट्री ऑफिस के सामने सहित एक सर्विस सेंटर को चोर अपना निशाना बना चुके हैं। तकरीबन सभी घटनाओं में चोरों ने छत के रास्ते या दीवाल तोड़ कर चोरी कर लाखों का माल उड़ाया है। इससे संभावना जताई जा रही है कि चोरों का एक गिरोह इस इलाके में सक्रिय है। फिलहाल इन सभी वारदातों का खुलासा करने में पुलिस कामयाब  नहीं रही है।

यह भी पढ़ें:- Lucknow News : मस्जिद में घुसे दो सियार, वनविभाग ने एक को किया रेस्क्यू, दूसरा गच्चा देकर फरार

संबंधित समाचार