77 साल की हुईं Jaya Bachchan, 15 साल में की अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

Happy Birthday Jaya Bachchan: फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों को अपना दीवाना बनाने वाली और असल जिंदगी में अपने बेबाक अंदाज के लिए मशहूर वेटरन एक्ट्रेस जया बच्चन 77 साल की हो गई हैं। जया बच्चन ने हर रूप में खुद को साबित किया है। पर्दे पर उनकी संजीदगी ने लोगों का खूब दिल लूटा है। एक्ट्रेस को जया पद्मश्री सम्मानित किया गया जा चुका है। 

2025 (23)

आज है जया बच्चन का बर्थ डे

9 अप्रैल, 1948 को बंगाली ब्राह्मण परिवार में जया भादुड़ी यानी की Jaya Bachchan का जन्म हुआ था। उनके पिता तरुण कुमार एक लेखक, पत्रकार और कवि थे। सिनेमा में रुचि होने की वजह से जया ने स्कूली पढ़ाई के बाद पुणे में इंडियन फिल्म और टेलीविजन संस्थान से एक्टिंग का कोर्स किया।

2025 (24)

सिनेमा में शानदार शुरुआत और सफलता

जया बच्चन ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत महज 15 साल की उम्र में सत्यजीत रे की बंगाली फिल्म "महानगर" (1963) से की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी सिनेमा में कदम रखा और 1971 में ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म "गुड्डी" से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई। इस फिल्म ने उन्हें "गुड्डी" के नाम से मशहूर कर दिया। "उपहार", "कोशिश", "कोरा कागज़", "जंजीर", "अभिमान", "चुपके चुपके", "मिली" और "शोले" जैसी फिल्मों में उनके अभिनय ने उन्हें अपने समय की शीर्ष अभिनेत्रियों में शामिल किया। जया ने पति अमिताभ बच्चन के साथ कई ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जो आज भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय हैं।

2025 (25)

जया को उनके शानदार अभिनय के लिए 9 फिल्मफेयर पुरस्कार मिले हैं, जिसमें सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री और सहायक अभिनेत्री की श्रेणियां शामिल हैं। 1992 में उन्हें भारत सरकार ने पद्म श्री से सम्मानित किया, जो उनके योगदान का प्रमाण है। लंबे ब्रेक के बाद उन्होंने "हजार चौरासी की मां" (1998), "फिजा" (2000), "कभी खुशी कभी गम" (2001) और "कल हो ना हो" (2003) जैसी फिल्मों से वापसी की और साबित किया कि उनकी प्रतिभा समय के साथ और निखरती है। उनकी नवीनतम फिल्म "रॉकी और रानी की प्रेम कहानी" (2023) में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया।

2025 (26)

पुणे में हुई पहली मुलाकात 

जया बच्चन ने साल 1972 में फिल्म 'बंसी बिरजू' साइन की थी। इसी मूवी के सेट पर अमिताभ बच्चन से उनकी पहली मुलाकात हुई थी। हालांकि, यह अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की ऑफिशियली पहली मुलाकात नहीं थी। बिग बी से जया की पहली बार इंडियन फिल्म और टेलीविजन इंस्टीट्यूट में हुई थीं। दरअसल, जब जया वहां पढ़ाई कर रही थीं, तब अमिताभ भी अपने करियर में धक्के खा रहे थे। बिग बी की 12 फिल्में लगातार फ्लॉप हो चुकी थीं। 

कहा जाता है कि जब जया ने अमिताभ को देखा, तो पहली ही नजर में उन्हें दिल दे बैठीं थी। अमिताभ को अपने सामने देख वह बस उन्हें देखती ही रह गईं। जया को अमिताभ इतने पसंद थे कि वो अमिताभ के लिए अपनी सहेलियों से भी लड़ जाती थीं। 

2025 (28)

राजनीति में सक्रिय भूमिका

जया बच्चन ने न सिर्फ सिनेमा में, बल्कि राजनीति में भी अपनी पहचान बनाई। 2004 से वह समाजवादी पार्टी की ओर से राज्यसभा सांसद रही हैं और चार कार्यकाल पूरे कर चुकी हैं। संसद में उनकी बेबाक राय और मुद्दों पर मुखरता उन्हें एक मजबूत राजनेता के रूप में स्थापित करती है। वह अक्सर सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी बात रखती हैं, जिससे उनके प्रशंसकों के बीच उनकी छवि और मजबूत होती है।

2025 (29)

निजी जीवन और परिवार

जया बच्चन ने 3 जून 1973 को अमिताभ बच्चन से शादी की और उनके दो बच्चे हैं—श्वेता बच्चन नंदा और अभिषेक बच्चन। श्वेता की शादी उद्योगपति निखिल नंदा से हुई है, जिनसे उनके दो बच्चे नव्या नवेली और अगस्त्य नंदा हैं। वहीं, अभिषेक की शादी ऐश्वर्या राय से हुई है और उनकी बेटी का नाम आराध्या बच्चन है। जया अपने परिवार के लिए एक मजबूत स्तंभ रही हैं और अक्सर बच्चन परिवार की एकता की मिसाल दी जाती है।

यह भी पढ़ेः विशाल ददलानी ने ‘इंडियन आइडल’ छोड़ा, साल में छह महीने मुंबई रहने पर जताई असमर्थता

संबंधित समाचार