Kanpur: निजी स्कूलों की लूट के विरोध में हल्लाबोल, जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने की नारेबाजी
कानपुर, अमृत विचार। आम इंसान को महंगाई मारे डाल रही है, पूरा परिवार दिन भर मेहनत करने के बाद भी घर का खर्च नहीं चला पा रहा है। ऐसे में कई निजी स्कूल कापी-किताब, ड्रेस के नाम पर अभिभावकों को लूट रहे हैं। स्कूल अपनी बताई गई दुकानों से ही सारा सामान खरीदने का दबाव बना रहे हैं। ऐसे दुकानदार कई गुना दाम बढ़ाकर वसूल रहे हैं और अभिभावक परेशान हैं। महंगी कापी किताब ड्रेस पर अंकुश लगाने के लिए जिला प्रशासन तुरंत हस्तक्षेप करे।
मंगलवार को कानपुर महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता और ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला के नेतृत्व में कांग्रेसजन और अभिभावक कलेक्ट्रेट पहुंचे और प्रदर्शन करते हुए जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर कांग्रेसियों ने नारेबाजी करते हुए निजी स्कूलों द्वारा लूट-खसोट बंद कराने की मांग की। महानगर अध्यक्ष पवन गुप्ता ने कहा कि स्कूलों में नए सेशन शुरू हो गए हैं ऐसे में कुछ स्कूल सेटिंग वाली दुकानों से ही महंगी किताबें और ड्रेस खरीदने के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं। नगर ग्रामीण अध्यक्ष संदीप शुक्ला ने कहा कि कानपुर के लाखों अभिभावकों के लिए कांग्रेस को सड़क पर उतर कर आंदोलन करना होगा।
उच्च न्यायालय के आदेश अनुसार कोविड के दौरान ली गई फीस में 15 प्रतिशत फीस अभिभावक को वापस करना था लेकिन कई स्कूलों ने अभी तक कोविड के दौरान की फीस वापस नहीं की है बल्कि फीस और बढ़ा दी। कुछ प्रबंधन एवं शिक्षक बच्चों से अभद्रता करते हैं। पूर्व विधायक भूधर नारायण मिश्रा, श्यामदेव सिंह, शंकर दत्त मिश्रा, सुमन तिवारी, सतीश दीक्षित,निजामुद्दीन खान, लल्लन अवस्थी, इखलाक डेविड, हाजी मोहम्मद वसीक, सैमुअल लकी सिंह, वीरेन्द्र चतुर्वेदी, मदन गोपाल राखड़ा, राकेश साहू, शांतनु दीक्षित,राम जी दुबे,अजय तिवारी,अजय श्रीवास्तव शीलू,आर के जगत आदि मौजूद थे।
बाबूपुरवा में स्कूल के गेट पर नारेबाजी, प्रदर्शन
बाबूपुरवा में एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने नारेबाजी करते हुए आरोप लगाया कि स्कूल प्रबंधन जबरन अभिभावकों से 2000 रुपये वसूली कर रहा है। प्रदर्शन करते हुए अभिभावकों में महिलाएं अधिक थीं। उनका कहना है कि आखिर 2000 रुपये किस बात के लिए जा रहे हैं। स्कूल प्रबंधन कुछ बताने को तैयार नहीं है।
जिलाधिकारी ने कांग्रेसियों को नारेबाजी से रोका
निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ कांग्रेसी जिलाधिकारी को ज्ञापन देने पहुंचे और जिलाधिकारी कार्यालय के अंदर नारेबाजी करते हुए घुस गए। उस दौरान अधिवक्ताओं का दल जिलाधिकारी को ज्ञापन दे रहा था। जिलाधिकारी ने नारेबाजी करने वाले कांग्रेसियों को रोका और कहा कि ये आपका कार्यालय नहीं है, कुछ लोग ही ज्ञापन देने आएं। इस संबंध में महानगर कांग्रेस के अध्यक्ष पवन गुप्ता का कहना है कि जिलाधिकारी को ज्ञापन देने के लिए कांग्रेसी गए थे। जिलाधिकारी ने बहुत ही आदर के साथ ज्ञापन लिया।
