DA Hike: योगी सरकार का राज्य कर्मचारियों को बड़ा तोहफा, 2 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाया

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने बुधवार को राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में दो प्रतिशत की बढ़ोत्तरी किये जाने की घोषणा की है। अधिकृत जानकारी के अनुसार केंद्र सरकार के निर्णय के अनुरूप प्रदेश की योगी सरकार ने अपने कर्मचारियों को एक जनवरी 2025 से मूल वेतन पर महंगाई भत्ते (डीए) की दर को 53 प्रतिशत से बढ़ाकर 55 प्रतिशत करने का फैसला लिया है।

इस फैसले से करीब 16 लाख सरकारी कर्मचारी लाभान्वित होंगे। इस निर्णय से राज्य के कर्मचारी, सहायता प्राप्त शिक्षण/प्राविधिक शिक्षण संस्थानों, शहरी स्थानीय निकायों के नियमित और पूर्णकालिक कर्मचारी, कार्यप्रभारी कर्मचारी और यूजीसी स्केल में वेतन पाने वाले कर्मचारी लाभान्वित होंगे। सूत्रों के अनुसार अप्रैल 2025 के वेतन (मई में भुगतान) के साथ बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा।

सीएम योगी ने दी बधाई

ऐसे में सरकार पर मई 2025 में 107 करोड़ रुपये तथा एरियर के भुगतान पर 193 करोड़ रुपये का अतिरिक्त नकद व्ययभार आएगा। वहीं, ओपीएस से आच्छादित कर्मचारियों के जीपीएफ में 129 करोड़ रुपये जमा होंगे। पूरे वित्तीय वर्ष के लिए यह व्ययभार 107 करोड़ रुपये प्रति माह होगा। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स से लाभान्वित कर्मचारियों को बधाई देते हुये कहा “ राज्य कर्मचारियों के हितों का संरक्षण हमारी शीर्ष प्राथमिकता है। आज उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा राज्य कर्मचारियों को 53 प्रतिशत की दर से प्रदान किए जा रहे महंगाई भत्ता को दिनांक एक जनवरी 2025 से 55 प्रतिशत किए जाने का निर्णय लिया गया है। इस निर्णय से लगभग 16 लाख कर्मचारी लाभान्वित होंगे।”

ये भी पढ़ें- बिजली कर्मचारी प्रदर्शन:लखनऊ की सड़को पर उतरे बिजली कर्मचारी, निजीकरण के विरोध में किया उग्र प्रदर्शन 

संबंधित समाचार