रामपुर: पति को चाय में दिया नशा...होश आया तो प्रेमी के साथ भाग चुकी थी पत्नी

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मसवासी, अमृत विचार। चौकी क्षेत्र के मानपुर उत्तरी में तीन बच्चों की मां पति को चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर प्रेमी के साथ फरार हो गई। घर से कीमती जेवरात और कुछ नकदी भी साथ ले गई। इस मामले की शिकायत पति ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

मसवासी चौकी क्षेत्र के गांव मानपुर उत्तरी निवासी नाजिम पुत्र सफदर अली ने पुलिस अधीक्षक को पत्र सौंपकर शिकायत की है कि वह पेशे से राजमिस्त्री है। उसके साथ गांव का ही एक युवक मजदूर बतौर काम करता था। युवक का उसके घर आना जाना था जिससे उसकी पत्नी की मुलाकात हो गई। आरोप है कि पत्नी ने धीरे-धीरे रात के समय उसे चाय में नशीला पदार्थ देना शुरू कर दिया। जिससे वह रात के समय बेहोश हो जाता था और पत्नी चुपचाप अपने प्रेमी से मुलाकात करती थी। दो दिन पूर्व ही वह चाय में नशीला पदार्थ देकर प्रेमी के साथ तीन बच्चों को घर छोड़कर फरार हो गई। 

सुबह होने पर उसने देखा तो अलमारी खुली हुई थी। अलमारी से जेवरात और 60 हजार रुपये की नकदी गायब थी। पत्नी को इधर-उधर तलाश किया गया कोई सुराग नहीं मिला। कुछ ग्रामीणों ने उसे बताया कि गांव का ही इमरान महिला को बाइक पर बैठाकर ले गया है और साथ में एक बैग भी था। ग्रामीण ने इस मामले में गांव के ही तीन अन्य लोगों पर भी पत्नी को फरार करने में शामिल होने का शक जाहिर करते हुए मामले की शिकायत की है। बुधवार को ग्रामीण ने पुलिस अधीक्षक के समक्ष पेश होकर सारे घटनाक्रम जानकारी दी और कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें - रामपुर: दहेज की खातिर विवाहिता को पीट-पीटकर मार डाला...अंतिम संस्कार रुकवाकर हुआ पोस्टमार्टम

संबंधित समाचार