UP Weather: यूपी में बदला मौसम का मिजाज, लखनऊ में हुई बारिश तो बहराइच में पड़े ओले, पढ़िए IMD का ताजा अपडेट

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के कई जिलों में बारिश के साथ तेज हवाएं चलने से मौसम सुहाना हुआ। लोगों को गर्मी से राहत मिली। लखनऊ में आज सुबह से आसमान में काले बादल ने जहां ढेरा जमाए रखा तो वहीं गरज के साथ-साथ तेज बारिश हुई। इतना ही नहीं काले घने बाद के चलते दिन में भी अंधेरा छा गया और विजिबिलिटी शून्य हो गई। सड़क पर वाहनों को लाइट का प्रयोग करना पड़ा।

 वहीं बहराइच समते प्रदेश के कई जिलों में धूल भरी आंधी के साथ ओले भी गिरे। बहराइच में बड़ी साइज का ओला गिरा है। बुधवार को भी प्रदेश के विभिन्न इलाकों में पूर्वा हवाएं चलीं और बादलों की आवाजाही संग संतकबीर नगर, बहराइच, चुर्क आदि में छिटपुट बूंदाबांदी देखने को मिली ।

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक बृहस्पतिवार को पश्चिमी विक्षोभ के असर से पूर्वा और पछुआ हवा में प्रतिक्रिया होगी। इससे बारिश की तीव्रता और क्षेत्रफल में बढ़ोतरी होगी। इससे दिन के पारे में 2 से 4 डिग्री की गिरावट के संकेत हैं।

हालांकि रात के पारे में बढ़त देखने को मिलेगी। जिन इलाकों में बारिश होगी, वहां 40 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चलेगी। कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार हैं। यूपी के विभिन्न इलाकों में बूंदाबांदी का यह दौर 13 अप्रैल तक चलने की संभावना है।

मुख्यमंत्री कार्यलाय की तरफ से जारी बयान के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश, ओलावृष्टि, तूफान और आकाशीय बिजली के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी मुस्तैदी से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर राहत कार्यों पर नजर रखें और प्रभावित लोगों को मदद पहुंचाएं। मुख्यमंत्री ने यह भी निर्देश दिए हैं कि फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट शासन को उपलब्ध कराई जाए ताकि इस संबंध में आगे की कार्रवाई की जा सके। 

यह भी पढ़ें:-Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने कांग्रेस को बताया अंग्रेजों की भूली-बिसरी औलाद, किया यह बड़ा दावा

 

 

संबंधित समाचार