लखीमपुर-खीरी: ट्रक की टक्कर से पिकअप पलटी, एक की मौत, चालक समेत दो घायल
लखीमपुर खीरी/ फरधान, अमृत विचार: पीलीभीत-बस्ती हाईवे पर गुरुवार की सुबह वाहन को ओवरटेक करते समय ट्रक ने पिकअप में टक्कर मार दी, इससे पिकअप अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में पिकअप सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि चालक समेत दो लोग घायल हो गए।
मुरादाबाद से एक पिकअप लखीमपुर जा रही थी। पिकअप चालक ने बताया कि मन्योरा और रुकंदीपुर के बीच ट्रक ने किसी वाहन को ओवरटेक करते समय पिकअप में टक्कर मार दी, इससे पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में पिकअप सवार जावेद (22) पुत्र कासिम अली निवासी सिरसखेडा थाना मंडा पाण्डेय जिला मुरादाबाद की घटनास्थल पर ही मौत हो। एक अन्य रेहान 27 व चालक घायल हो गया।
राहगीरों ने थाना फरधान पुलिस को हादसे की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को 108 एम्बुलेंस से सीएचसी भिजवाया।एसओ डीके द्विवेदी ने बताया मृतक के परिजनों को सूचना दे दी गई है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। ट्रक की तलाश की जा रही है।
यह भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: सचिवालय में बाहरी लोगों को रहता देख भड़के सीडीओ ने ग्राम सचिव को किया निलंबित
