रामपुर : पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी कर 5 लाख रुपये हड़पे, दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर,अमृत विचार। कुछ लोगों ने पीडब्ल्यूडी के रिटायर्ड कर्मचारी से धोखाधड़ी करके पांच लाख रुपये हड़प लिए। मांगने पर जान से मारने की धमकी दी। कोर्ट के आदेश पर सिविल लाइन पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

टांडा थाना क्षेत्र के गांव सोनकपुर निवासी विशन सिंह का कहना है कि वह पीडब्ल्यूडी विभाग से रिटायर हो चुका है। उसने कुछ समय पहले अपनी पत्नी  संतोष के नाम से अजीतपुर में 86.64 वर्गमीटर में दो मंजिला मकान खरीदा था। उसके बाद उसकी मां रमीला और पत्नी संतोष की अचानक से तबियत खराब हो गई थी। जिसके बाद पैसों की दिक्कत आने पर पीड़ित ने अपना मकान अजीतपुर निवासी मुलायम सिंह को 35 लाख रुपये में बेच दिया था। इस दौरान पीड़ित के कहने पर आरोपी ने कुछ पैसे लोन के जमा कर दिए थे। 

मुलायम सिंह ने 20 अगस्त 2024 को पांच लाख रुपये धरोहर के रूप में आरोपी अजहर अली के पास गवाह परवेज और साकिब के सामने एक माह के लिए रखे थे।  एकमाह के बाद वह वापस कर देगा, लेकिन एक माह बीत जाने के बाद जब पीड़ित ने पैसे मांगे,तो अजहर अली टालमटोल करता रहा। बाद में अजहर ने पैसे देने से इन्कार कर दिया। रंजिश के चलते आरोपी एक दिन मौका पाकर उसके घर में घुस गया था। उसके बाद उसके साथ गाली गलौज कर दी थी। उसने पुलिस से शिकायत की,लेकिन पुलिस ने सुनवाई नहीं की। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने दो लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

ये भी पढे़ं : रामपुर : सिख परिवार के साथ मारपीट, चार नामजद और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार  

संबंधित समाचार