रामपुर : सिख परिवार के साथ मारपीट, चार नामजद और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज...मुख्य आरोपी गिरफ्तार  

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

रामपुर, अमृत विचार। खटीमा पानीपत नेशनल हाईवे पर कार में टक्कर मारने के बाद विरोध करने पर सिख परिवार के साथ मारपीट करने के मामले में पुलिस ने चार नामजद और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। एक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसकी कार को भी सीज कर दिया है। थाना कुंडेश्री निवासी सतनाम सिंह अपने पुत्र समरजीत सिंह और 16 वर्षीय पुत्री जसप्रीत कौर को साथ लेकर कार से रुद्रपुर जा रहे थे। 

घोसीपुरा के निकट फोरलेन मार्ग पर घोसीपुरा निवासी कई दबंग युवकों ने कार में पीछे से टक्कर मार दी। जिसका सिख परिवार ने विरोध किया तो कई लोगों ने मारपीट की और बेटे की पगड़ी को भी उछाल दिया। सतनाम सिंह कार के नीचे आकर घायल हो गया था। मारपीट करने वाले युवक मौके से भाग गए थे। इस मामले को लेकर सिख समाज में आक्रोश फैल गया था। मंगलवार की देर रात सिख समाज के आक्रोश को देखते हुए सतनाम सिंह की तहरीर पर गांव घोसीपुरा निवासी असलम पुत्र उर्फ बूचा, अफजल पुत्र असलम, साहिल गांधी पुत्र शहादत, अज्जू पुत्र शरीफ और 13 अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। 

पुलिस ने इस मामले में अफजल पुत्र असलम को बुधवार गिरफ्तार कर लिया। उसकी कार को भी सीज कर दिया है। चौकी इंचार्ज अजय शुक्ला ने बताया कि आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दी जा रही है।

ये भी पढ़ें : रामपुर: किशोर ने की खुदकुशी...भाई की शादी में आतिशबाजी के 50 हजार नहीं मिलने से था नाराज

संबंधित समाचार