Mahoba में पति-पत्नी ने खाया जहरीला पदार्थ: दोनों की हालत स्थिर, पति के रोज शराब पीने से परेशान थी महिला
महोबा, अमृत विचार। पति के आए दिन शराब पीने से आहत आ चुकी पत्नी ने जहरीला पदार्थ खा लिया, पत्नी की हालत बिगड़ती देख पति ने उसे अस्पताल ले जाने के बजाये खुद जहर खा लिया। जिससे घर में रोना पीटना मंच गया, शोर शराबा सुनकर परिजनों ने और आस पास के लोगों ने पति पत्नी को जिला अस्पताल पहुंचाया। जहां पर दोनो की हालत स्थिर बताई जा रही है।
कोतवाली कुलपहाड़ के ग्राम लाडपुर निवासी रूपेश 30 खेतों में काम करके परिवार चलाती है, उसका पति शराब का लती होने के कारण कोई काम काज नही करता। शराब पीकर घर आने पर आए दिन मारपीट और झगड़ा करता है, जिससे पत्नी रूपेश पति की हरकतों से और शराब की लत से परेशान हो चुकी थी, जिससे आहत होकर उसने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया। मोहल्लेवासियों ने बताया कि गुरूवार को पति पत्नी के बीच झगड़ा हुआ, जिससे आहत होकर पत्नी ने घर पर जहरीला पदार्थ खा लिया इसके बाद पत्नी की हालत बिगड़ने लगी, पत्नी गंभीर हालत देख कर पति ने उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल न ले जाकर स्वयं जहर खा लिया।
परिवार के सदस्य मोहल्लेवासियों के सहयोग से पति पत्नी को जिला अस्पताल के इंमरजेंसी वार्ड में ले गए। जहां पर डाॅक्टरों ने भर्ती कराने के बाद उनका उपचार शुरू किया, जिससे दोनो की हालत स्थिर बनी हुई है। शराब की लत के कारण यह घटना घटी है। डाॅक्टरों का कहना है कि समय से अस्पताल आजाने के कारण पति पत्नी की स्थिति अब स्थिर है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक कुलपहाड़ ने बताया कि शराब पीने को लेकर पति पत्नी के बीच पहले झगड़ा हुआ, पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।
