बरेली: मुख स्वास्थ्य की अनदेखी, बड़ी बीमारियों को दे सकती है दावत

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

बरेली, अमृत विचार: मुख स्वास्थ्य सामान्य स्वास्थ्य से जुड़ा है। खराब मुख स्वास्थ्य मौजूदा चिकित्सा स्थितियों को और भी खराब कर सकता है। ये बातें बरेली इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी के इंस्टिट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज की ओर से ओरल माह के तहत गुरुवार को कार्यक्रम में प्राचार्य डॉ. सत्यजीत नायक ने कहीं। 

उन्होंने कहा कि अच्छा मुख स्वास्थ्य जीवन की गुणवत्ता में सुधार करता है, जिससे बच्चे आत्मविश्वास से खाने, बोलने और सामाजिक करण कर सकते हैं। नियमित मुंह की देखभाल जटिलताओं, जैसे दर्द, संक्रमण और दांतों के नुकसान को रोकती है। 

इसलिए नियमित मुंह की देखभाल की दिनचर्या बनाएं, जो बच्चे की आवश्यकताओं और क्षमताओं के अनुसार अनुकूलित हो। विशेष आवश्यकता वाले बच्चों के लिए डिजाइन किए गए अनुकूलित टूथब्रश, टूथपेस्ट और अन्य मौखिक देखभाल उपकरणों का उपयोग करें। 

ये भी पढ़ें- बरेली: बसों में नहीं दिख रहे परिवार के फोटो, हादसा रोकने की योजना ढीली

संबंधित समाचार