बरेली: बसों में नहीं दिख रहे परिवार के फोटो, हादसा रोकने की योजना ढीली
बरेली, अमृत विचार: जानकारी के अभाव में चालक बसों के डैशबोर्ड पर परिवार के फोटो नहीं लगा रहे हैं। दरअसल, परिवहन विभाग ने पिछले साल अप्रैल माह में सभी सरकारी, प्राइवेट वाहनों के चालकों को अपने वाहनों के डैशबोर्ड पर पत्नी-बच्चों सहित खुद की संयुक्त फोटो लगाने के निर्देश दिए थे।
इसके पीछे मंशा थी कि चालकों के सामने परिवार की तस्वीर रहेगी तो वह गलत तरीके से वाहन नहीं चलाएंगे। इससे हादसों में कमी आएगी, मगर अधिकांश चालकों को इसकी जानकारी तक नहीं हैं।
वहीं, विभागीय अफसरों को स्पष्ट निर्देश हैं कि सिर्फ उसी वाहन को फिटनेस प्रमाणपत्र जारी करें, जिसमें चालक के परिवार का फोटो लगा हो, लेकिन जिम्मेदार इसको लेकर गंभीर नहीं हैं।
आरटीओ प्रवर्तन दिनेश कुमार ने बताया कि इस संबंध में जल्द एक बार फिर परिवहन निगम के अधिकारियों और निजी बस यूनियनों के साथ बैठक कर इसकी रूपरेखा बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- बरेली: 50 लाख की रंगदारी के लिए प्लॉट मालिक पर हमला, रिपोर्ट दर्ज
