Kanpur News; कॉमर्शियल रन के लिए पनकी प्लांट को सर्टिफिकेट: 660 मेगावाट की क्षमता का ट्रायल रहा सफल 

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पनकी पॉवर प्लांट प्रबंधन को केंद्र और राज्य सरकार से मिला सर्टिफिकेट 

कानपुर, अमृत विचार। पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट बिजली यूनिट उत्पादन का ट्रायल सफल रहा। इसके बाद अब पनकी पॉवर प्लांट प्रबंधन ने कॉमर्शियल रन की तैयार शुरू की है। कॉमर्शियल रन के लिए पॉवर प्लांट प्रबंधन ने प्रस्ताव भेजा, जिसे केंद्र और राज्य सरकार से अनुमति मिल गई है। दोनों सरकारों ने पनकी पॉवर प्लांट को कॉमर्शियल रन के लिए सर्टिफिकेट भी दे दिया है। 

कानपुर और आसपास के जिलों व राज्यों को बिजली आपूर्ति करने के लिए पनकी में छह हजार सात सौ करोड़ रुपये से पॉवर प्लांट का निर्माण किया जा रहा है, जो अपने अंतिम चरण में है। यहां 21 फरवरी को पहली बार 660 मेगावाट बिजली उत्पादन के लिए ट्रायल शुरू किया गया था। 

पहले दिन प्लांट में 660 मेगावाट विद्युत उत्पादन हुआ था। इसके बाद अधिकारियों ने इसके सफल संचालन के लिए 72 घंटे तक ट्रायल किया, जिसमें 662 मेगावाट बिजली का सफल उत्पादन हुआ। 

ट्रायल सफल होने के बाद पनकी पॉवर प्लांट प्रबंधन ने केंद्र व राज्य सरकार के सामने कॉमर्शियल रन के लिए प्रस्ताव भेजा था, जिस पर अधिकारियों में गहन चर्चा की। इसके बाद केंद्र और राज्य सरकार ने पनकी पॉवर प्लांट प्रबंधन को कॉमर्शियल रन के लिए सर्टिफिकेट दे दिया है। सर्टिफिकेट मिलने के बाद प्लांट से बिजली ग्रिड को बेची जा सकेगी। 

प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक गोविंद कुमार मिश्र ने बताया कि पिछले दिनों यूनिट को फुललोड पर लगातार 90 घंटे तक चलाया गया, जिसके संचालन में कोई समस्या नहीं हुई। इस दौरान 666 मेगावाट का औसत भार प्राप्त किया गया। 

यही कारण है कि पनकी पॉवर प्लांट प्रबंधन को कॉमर्शियल रन के लिए केंद्र व राज्य सरकार से सर्टिफिकेट मिल गया है। नई यूनिट के 72 घंटे रन का मानक है। इसके बाद अब इसे फिर से धीरे-धीरे फुल लोड पर लाने का काम भेल की ओर से किया जा रहा है। इकाई की सीओडी (कॉमर्शियल ऑपरेशन डेट) प्राप्त कर ली गई है। 

प्रधानमंत्री कर सकते हैं उद्घाटन 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2019 में पनकी पॉवर प्लांट में 660 मेगावाट की नई यूनिट की आधारशिला रखी थी। जनवरी 2022 में इसका निर्माण पूरा होना था, लेकिन कोरोना की वजह से काम बंद हो गया था। कोरोना का प्रभाव कम होने और लॉकडाउन खुलने के बाद काम तेजी गति से चला। इसके साथ ही बिजली उत्पादन पर भी कार्य शुरू किया गया। अब बिजली उत्पादन सफल रहा। 24 अप्रैल को कानपुर आगमन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पनकी पॉवर प्लांट का उद्घाटन कर सकते हैं। इसके लिए प्लांट में तैयारियां शुरू हो गई हैं।

ये भी पढ़ें- Kanpur News: शोध में मदद करेगा आईआईटी बीएचयू; उप्र राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने किया एमओयू

संबंधित समाचार