लखीमपुर खीरी: सड़क हादसे में घायल युवक की लखनऊ में मौत, परिवार में मचा कोहराम

Amrit Vichar Network
Published By Preeti Kohli
On

सिंगाही, अमृत विचार: निघासन क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल ग्राम सहिजना निवासी 23 वर्षीय युवक की लखनऊ मेडिकल कॉलेज में गुरुवार देर शाम मौत हो गई। जैसे ही परिजनों को मौत की सूचना मिली, परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

सिंगाही थाना क्षेत्र के ग्राम सहिजना निवासी अतुल कुमार मौर्य (23), पुत्र राम कैलाश मौर्य, बेलरायां में एक पैथोलॉजी लैब में काम करता था। 4 अप्रैल को वह बाइक से निघासन गया हुआ था। वापसी के दौरान थाना निघासन क्षेत्र में सिंगाही की ओर से आ रही एक अन्य बाइक से उसकी आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दोनों बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गए।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) निघासन में भर्ती कराया गया। प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने अतुल की हालत गंभीर बताकर उसे लखीमपुर और फिर लखनऊ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। वहां इलाज के दौरान गुरुवार देर शाम उसकी मौत हो गई। अतुल की मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

ये भी पढ़ें- Lakhimpur: अमेरिका में भारत का मान बढ़ाएगी ये पेंटिंग, दिखेगा पौराणिक शिव मंदिर 

संबंधित समाचार