Lakhimpur: अमेरिका में भारत का मान बढ़ाएगी ये पेंटिंग, दिखेगा पौराणिक शिव मंदिर
गोला गोकर्णनाथ, अमृत विचारः कृषक समाज इंटर कॉलेज के सेवानिवृत्त प्रधानाचार्य डॉ. एलआर वर्मा की पेंटिग्स के जरिए छोटी काशी का पौराणिक शिव मंदिर परिसर अमेरिका में दिखेगा, उनकी पेंटिंग अमेरिका में एक बार फिर से धूम मचाने के लिए तैयार हैं।
42 वर्षा से कला की साधना में रत डॉ. लखपतराम वर्मा ने बताया कि यूएसए के टेक्सास राज्य के डॉलफ शहर के एक प्रसिद्ध व्यवसायी की विशेष मांग पर उन्होंने छोटी काशी गोला नगर के प्रसिद्ध भूतभावन भगवान शिव मंदिर परिसर की दो पेंटिंग बनाई हैं।
इसके साथ ही उन्होंने शांति के प्रतीक बांसुरी बजाते हुए लॉर्ड कृष्णा, गणेश जी की एक पेंटिंग बनाई है। उनकी यह पेंटिंग शीघ्र अमेरिका के डालफ् शहर में गोला की चमक बिखेरंगी। इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, साथ ही छोटी काशी का नाम विदेश में भी उजागर होगा।
डॉ. एलआर वर्मा पहले भी नगर के साथ अपने जनपद और प्रदेश का नाम देश विदेश में पेंटिंग्स और अपनी कलाकृतियों के लिए रोशन कर चुके हैं। उनकी पेंटिंग से सुसज्जित और दीवारों पर उकेरी गई कलाकृतियों के कारण स्थानीय कृषक समाज इंटर कॉलेज पूरे प्रदेश में उत्कृष्ट सजावट के लिए एक विशिष्ट पहचान बनाए हैं।
उनकी सर्वश्रेष्ठ पेंटिग्स में बनारस के घाटों की पेंटिंग, हरिद्वार के हर की पैड़ी की पेंटिंग, ग्रामीण परिवेश को दर्शाती हुई विभिन्न कलाकृतियां और महापुरुषों तथा देवी देवताओं की पेंटिंग्स तथा जनपद खीरी की विशेष पहचान जंगली परिवेश के साथ जीवों की सजीव कलाकृतियां विशिष्ट रूप से उल्लेखनीय हैं।
ये भी पढ़ें- लखीमपुर खीरी: उचक्कों ने ई-रिक्शा से जा रहे व्यापारी के 42 हजार रुपये उड़ाए
