कासगंज: ऑनलाइन गेम में हारा रकम, आहत युवक ने खुद को मारी गोली

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

कासगंज, अमृत विचार: ऑनलाइन गेम में रकम हारने के बाद युवक ने खुद को गोली मारकर सुसाइड करने का प्रयास किया है। खून से लथपथ युवक को उपचार के लिए अमांपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए आगरा रेफर कर दिया है।

गांव फफोता निवासी अजय सिंह यादव का 24 वर्षीय बेटा भानूप्रताप ऑनलाइन गेम का आदी था। अधिकांश समय वह मोबाइल पर गेम खेलता रहता था। परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह भानूप्रताप ने ऑनलाइन गेम में अच्छी-खासी रकम हार दी थी, जिससे वह डिप्रेशन में चला गया और गुमसुम रहने लगा। शुक्रवार दोपहर को भानू ने कमरा बंद कर देसी तमंचे को कनपटी पर सटाकर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर भानू की भाभी कमरे की ओर दौड़ पड़ी।

भानू खून से लथपथ होकर जमीन पर गिर पड़ा। घटना की जानकारी परिजनों को दी गई, जो उस समय खेत में गेहूं की कटाई कर रहे थे। घायल अवस्था में परिजन उसे लेकर अमांपुर सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे आगरा के लिए रेफर कर दिया। थानाध्यक्ष सुमित त्रिपाठी ने बताया कि युवक ने नाजायज तमंचे से खुद को गोली मारी है। युवक को गंभीर हालत में आगरा रेफर किया गया है। परिजनों द्वारा अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: टूट गया एक पिता...पत्नी और बच्चों के जाने का गम सह न सका, फंदे से लटककर दे दी जान

संबंधित समाचार