शाहजहांपुर: ई-रिक्शा लूट करने वालों को पुलिस ने जनसहयोग से किया गिरफ्तार, दो फरार

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पुवायां, अमृत विचार: ई-रिक्शा लूट की घटना को अंजाम देने वाले अंतरजनपदीय लुटेरे गैंग के दो लोगों को पुलिस ने जनसहयोग से गिरफ्तार किया है। वहीं दो लुटेरे फरार हो गए। पकड़े गए चोरों की निशानदेही पर पुलिस ने लूटा गया ई-रिक्शा बरामद कर लिया है।

गुरुवार रात लगभग साढ़े आठ बजे मोहम्मदी रोड पर इमलिया निवासी दिनेश कुमार का 15 वर्षीय भतीजा ई-रिक्शा सीखने निकला। पुलिस के अनुसार गांव सिरखिड़ी मोड़ के पास अचानक दो बाइकों पर सवार चार लोग आए। जिनमें दो युवक किशोर के मुंह में तमंचा घुसेड़ते हुए ई-रिक्शा लूटकर वहां से भाग निकले, जबकि दो ने उसे पकड़कर मारपीट करते हुए उसके मुंह मे कपड़ा ठूंस दिया। 

इस बीच कुछ लोगों ने यह होते देखा तो मामले की गंभीरता देखते हुए तत्काल मौके पर उन दोनों को पकड़ लिया। जिनके पास से मिले मोबाइल के द्वारा अन्य लुटेरों से बात हुई और रिक्शे की लोकेशन मिली। जबकि जब लुटेरों को अपने पकड़े जाने का अंदेशा हुआ तो वह बिना बैट्री का रिक्शा थोड़ी दूरी पर छोड़कर भाग निकले। ग्रामीणों ने 112 पुलिस के साथ मौके पर जाकर ई रिक्शा बरामद कर लिया। 

पकड़े गए लोगों में अंजन मंडल निवासी सलख, थाना बगदा पंचिम बंगाल, हाल निवासी गुलरिया पर्वत नगर, थाना मोहम्मदी, खीरी व अनुज निवासी गुलरिया, थाना मोहम्मदी, खीरी शामिल हैं। जबकि थाना मोहम्मदी के गुलरिया पर्वत नगर निवासी अमन व शक्ति उर्फ भोला भागने में कामयाब हो गए। 

एएसपी सिटी भंवरे दीक्षा अरुण ने बताया कि ई-रिक्शा लूट करने वाले दो लुटेरों को जनसहयोग से पकड़ लिया गया है। तहरीर के आधार पर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की रिपोर्ट नाबालिग के ताऊ गांव इमलिया निवासी दिनेश की तहरीर पर दर्ज की गई। पुलिस ने बताया कि पकड़े गए दोनों को जेल भेज दिया गया। जबकि फरार अभियुक्तों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें- शाहजहांपुर में कुकर फटने से हादसा, महिला बुरी तरह झुलसी

संबंधित समाचार