Chitrakoot: कोयले से लदी मालगाड़ी की बोगी में लगी आग, आरपीएफ ने फायर ब्रिगेड की मदद से पाया काबू

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

बरगढ़ (चित्रकूट), अमृत विचार। मानिकपुर आरपीएफ थाना क्षेत्र अंतर्गत रेलवे स्टेशन कटैया डांडी में खड़ी कोयले से लदी मालगाड़ी की एक बोगी में शनिवार की सुबह आग लग गई। धुआं निकलता देख हड़कंप मच गया। हालांकि आरपीएफ ने फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया, जिससे कोई अप्रिय घटना नहीं हो पाई।   

आरपीएफ थाना प्रभारी परमिंदर राठी ने बताया कि उनको मालगाड़ी में आग लगने की सूचना शनिवार सुबह लगभग आठ बजकर बीस मिनट पर मिली। सहायक उपनिरीक्षक विमलेश कुमार ने डभौरा स्टेशन पर तैनात हेड कांस्टेबिल वशिष्ठ कुमार पांडेय और कमलेश कुमार दुबे को फौरन घटनास्थल भेजा। साथ फायर ब्रिगेड को सूचित किया गया। 

स्टेशन मास्टर संजय वर्मा ने बताया कि सुबह सात बजकर 10 मिनट पर मालगाड़ी चालक मान सिंह और गार्ड आरपी यादव ने मुख्यालय प्रयागराज छिवकी मालगाड़ी में आग लगने की सूचना दी थी। इसके बाद मालगाड़ी सात बजकर 29 बजे लूप लाइन में खड़ी करा दी गई। मालगाड़ी में कोयला लदा था। बताया कि गर्मी में कोयलों में रगड़ के कारण आग लगने की आशंका है। उधर थाना प्रभारी पंकज तिवारी ने बताया कि थाने की पुलिस भी मौजूद रही। आग समय पर न बुझाई जाती तो बड़ी दुर्घटना हो सकती थी  

बोगी में भरा गया पानी

राठी ने बताया कि आग से दहक रही बोगी में लगी आग बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड मऊ का सहारा लिया गया। लगभग डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। बोगी के अंदर नीचे तक सुलग रहे कोयले में आग न रह जाए, इसके लिए फायर ब्रिगेड ने बोगी के भीतर पानी भरा है। कोई हताहत नहीं हुआ है। मालगाड़ी लूप लाइन में होने के चलते अन्य ट्रेनों का आवागमन भी प्रभावित नहीं हुआ।

यह भी पढ़ें- Kannauj: एक ही दिशा में जा रहे दो कंटेनर भिड़े, आग लगने से झुलसा चालक, अस्पताल में भर्ती, दमकल ने पाया काबू

 

संबंधित समाचार