लखनऊ: आंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक सामाजिक न्याय दौड़ का आयोजन

लखनऊ: आंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें

लखनऊ, अमृत विचार। बाबा साहब भीमराव आंबेडकर जयंती रविवार को मनाई जाएगी। बाबा साहब की जयंती के अवसर पर राजधानी में कई आयोजन होंगे। सुबह सात बजे केडी सिंह बाबू स्टेडियम से 1090 चौराहे तक सामाजिक न्याय दौड़ का आयोजन है। इसे देखते हुए रविवार यातायात पुलिस ने राजधानी के कई मार्गों पर डायवर्जन लागू किया है।

यह जानकारी शनिवार शाम डीसीपी यातायात प्रबल प्रताप सिंह ने दी। उन्होंन बताया कि इमरजेंसी में वैकल्पिक मार्ग के अभाव में प्रतिबंधित मार्ग से एंबुलेंस, दमकल, स्कूली वाहन, शव वाहन को जाने की अनुमति होगी। इसके लिए संबंधित को यातायात कंट्रोल रूम नंबर-9454405155 पर सूचना दी जाएगी।

यहां रहेगी रोक
  1. अंबेडकर उद्यान चौराहे की तरफ से 1090 चौराहे की तरफ रोक रहेगी।
  2. 1090 चौराहा से अम्बेडकर उद्यान चौराहा की तरफ रोक रहेगी।
यहां से जाएं
  1. ये वाहन अंबेडकर उद्यान चौराहे से समता मूलक चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  2. ये वाहन समता मूलक चौराहा होते हुए जा सकेंगे।
  3.  केडी सिंह बाबू स्टेडियम के पास व्यवस्था
  4. आईटी चौराहे से परिवर्तन चौक, कैसरबाग अशोक लाट चौराहा होकर जा सकेंगे।
  5. आईटी से हनुमान सेतु मंदिर तिराहा, खाटू श्याम मंदिर से सुशीला स्मृतिका होकर जा सकेंगे।
  6. डालीगंज पुल चौराहा से क्लार्क अवध तिराहा, चिरैयाझील तिराहा होकर जा सकेंगे।
  7. मोती महल तिराहा से केडी सिंह बाबू स्टेडियम तिराहा, क्लार्क अवध, सिकंदरबाग चौराहा होकर जा सकेंगे।
  8. लालबाग नावेल्टी तिराहा से सुपर मार्केट चौराहा, नूर मंजिल तिराहा होकर जा सकेंगे।
  9. रायल होटल चौराहा से सिसेंडी तिराहा, लालबहादुर शास्त्री तिराहा, लालबत्ती चौराहा होकर जा सकेंगे।
  10. सिकंदरबाग चौराहा से चिरैयाझील, वाईएमसीए चौराहा होकर जा सकेंगे।
  11. लालबत्ती चौराहा से बंदरियाबाग चौराहा, लालबहादुर शास्त्री, कटाईपुल चौराहा होकर जा सकेंगे।
बसों के लिए इंतजाम :
  1. समतामूलक चौराहा से आने वाली रोडवेज बस/सिटी बस समतामूलक चौराहा, गोमती बैराज, पीएनटी बालू अड्डा, संकल्प वाटिका ओवरब्रिज होकर जा सकेंगी।
  2. चारबाग से आने वाली रोडवेज बस/सिटी बस केकेसी से कुँवर जगदीश चौराहा से बंग्लाबाजार चौराहा होकर जा सकेंगी।