Bareilly: फंदे से लटककर महिला ने की आत्महत्या, शरीर पर कई चोट के निशान

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

बरेली, अमृत विचार : कांकरटोला में एक महिला ने शुक्रवार देर रात घरेलू कलह से परेशान होकर पंखे के कुंडे में रस्सी के सहारे फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना पर पहुंची थाना बारादरी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस को मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पोस्टमार्टम में भी फंदा लगाने से मौत की पुष्टि हुई है।

कांकर टोला मोहल्ले की 36 वर्षीय मुमताज खान की शादी वर्ष 2007 में रऊफ अहमद के साथ हुई थी। दोनों को एक 17 वर्षीय बेटा भी है। पुलिस के मुताबिक मुमताज का पति से आए दिन विवाद होता रहता था, जिससे वह परेशान थी। शुक्रवार देर रात पति-पत्नी में किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और आहत होकर मुमताज ने देर रात कमरे में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

सूचना पर थाना प्रभारी बारादरी धनंजय पांडे पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और फील्ड यूनिट को मौके पर बुलाकर जांच की। थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला की फंदा लगाने से मौत होने की पुष्टि हुई है। शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं मिले हैं।

संबंधित समाचार