Kanpur News; अक्षय तृतीया के लिए घटा स्टॉक, कारोबार आधा, चांदी के दामों में उठा-पटक से खरीदार और कारोबरियों में असमंजस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

पर्व से पहले आने वाले ऑर्डर पर भी पड़ा असर, नहीं हो रही एडवांस बुकिंग 

कानपुर, अमृत विचार। चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव से बाजार प्रभावित हो रहा है। इस प्रभाव से अक्षय तृतीया पर्व की तैयारी में जुटे व्यापारी भी ठिठक गए हैं। कारोबारियों ने दुकानों में स्टॉक आधा कर दिया है। पर्व से पहले सराफा बाजार में होने वाली एडवांस बुकिंग भी घट गई है।

सराफा बाजार में अप्रैल महीने की शुरुआत से ही सोना-चांदी के दामों में उतार-चढ़ाव चल रहा है। इस स्थिति में अक्षय तृतीय पर्व से बाजार सिमट गया है। घाटा न हो इसके चलते बाजार में कारोबारी पिछली बार की तुलना में आधा ही स्टॉक जमा कर रहे हैं। अभी तक एडवांस बुकिंग न के बराबर है। अक्षय तृतीया पर्व पर पिछली बार लगभग 1500 किलो चांदी का कारोबार बाजारों में हुआ था। 

कारोबारी कयास लगा रहे हैं कि इस बार कारोबार आधा हो सकता है। कानपुर बुलियन एंड सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष पं. आशू शर्मा ने बताया कि सोना-चांदी के रेट में अस्थिरता बाजार को कमजोर कर रही है। रेट में उतार-चढ़ाव का खौफ सिर्फ व्यापारियों में ही नहीं आम खरीदारों में भी है। रिटेल कारोबार का स्टॉक आधा ही रखा जा रहा है। स्टॉक का आधा होने का मतलब ही यह है कि पर्व पर इस बार बाजार अभी से ही आधा हो गया है।

कारीगर भी हो रहे प्रभावित

बाजार के इस हाल में पर्व से पहले इस समय सोना-चांदी कारीगर भी प्रभावित हो गए हैं। एडवांस बुकिंग व खरीदारों की बाजार में कमी से कारीगरों के पास काम कम है। व्यापारियों ने बताया कि यदि यही स्थिति बनी रहती है तो पर्व से पहले बाजार आने वाले विशेष कारीगरों को इस बार काम ही मिलना मुश्किल हो सकता है। 

क्षेत्रीय बाजार भी ठंडा

शहर की चांदी बाजारों में आस-पास के जिलों से भी व्यापारी खरीदारी के लिए आते हैं। इन जिलों में इटावा, मैनपुरी, कन्नौज, औरैया सहित अन्य जिले शामिल हैं। शहर के व्यापारियों ने बताया कि इस बार पर्व से पहले 40 फीसदी ही अन्य जिलों के व्यापारी शहर आ रहे हैं।

ये भी पढ़ें-कानपुर में तंत्र-मंत्र में फंसाकर एयरफोर्स अफसर से 9.50 लाख ठगे: घर से बीमारी भगाने व दबा धन दिलाने का दिया झांसा 

संबंधित समाचार