गुजरात: जहरीला पदार्थ खाने से दंपति की मौत, तीन बच्चे अस्पताल में भर्ती

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

साबरकांठा। गुजरात के साबरकांठा जिले में एक किसान और उनकी पत्नी ने कथित तौर पर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को बताया कि दंपति के तीन बच्चों ने भी जहरीला पदार्थ खाया था। एक अधिकारी ने बताया कि वडाली कस्बे में हुई इस घटना के पीछे का वास्तविक कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है।

वडाली पुलिस थाने के उन निरीक्षक रविराज जोशी ने बताया कि दंपति, उनके दो बेटों और एक बेटी को शनिवार सुबह उल्टियां होने लगी, जिसके बाद पड़ोसियों ने एम्बुलेंस बुलाई और परिवार के पांचों सदस्यों को इलाज के लिए एक निजी अस्पताल ले जाया गया। 

उन्होंने कहा, ‘‘वहां से उन्हें हिम्मतनगर के सिविल अस्पताल रेफर कर दिया गया जहां किसान की शाम के वक्त और उनकी पत्नी की रविवार सुबह मौत हो गई।’’ अधिकारी ने कहा, "वह व्यक्ति किसान था और परिवार ने यह कदम क्यों उठाया, इसका सटीक कारण अभी स्पष्ट नहीं है। मामले की जांच की जा रही है।" 

अधिकारी ने बताया कि मृतकों की पहचान विनू सागर (42) और उनकी पत्नी कोकिलाबेन (40) के रूप में हुई है। उनके बच्चों - 19 वर्षीय बेटी और 17 और 18 वर्षीय बेटों का इलाज जारी है। अधिकारी ने बताया कि वडाली पुलिस थाने में दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा जांच की जा रही है। 

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: अंबेडकर जयंती पर बदली रहेगी यातायात व्यवस्था, इन मार्गों पर जाने से बचें 

संबंधित समाचार