Kanpur: बड़ा कांड करना चाहते थे वक्फ कानून के विरोधी, पुलिस ने चारों आरोपियों को भेजा जेल

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Shukla
On

कानपुर, अमृत विचार। वक्फ संशोधन बिल को लेकर मछरिया में पकड़े गए चारों युवाओं शनिवार नौबस्ता पुलिस ने जेल भेज दिया। युवाओं ने मंशा खुद को आग लगाने के साथ ही पुलिस कर्मियों को भी जिंदा जलाने की थी। यही कारण है कि गिरफ्तार किए गए मोहम्मद सैफ ने पुलिस कर्मियों पर भी पेट्रोल छिड़का था। माचिस निकाल कर आग लगाता उससे पहले पुलिस कर्मियों ने दबोच लिया। पुलिस के अनुसार आरोपी के पास से शीशी में पेट्रोल और माचिस बरामद हुई है।

दरोगा दीपक शर्मा ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उनके मुताबिक जिस समय नमाज खत्म हुई, लोग घर लौटने लगे। लेकिन करीब 20 से ज्यादा लोग वक्फ संशोधन बिल का विरोध करते हाथों में बैनर लेकर सड़क पर उतर आए। नारेबाजी कर सड़क जाम की। समझाने पर सरकार विरोधी नारे लगाए। जाम खोलने को कहा तो उग्र हो गए। 

नौबस्ता इंस्पेक्टर फोर्स के साथ पहुंचे और भीड़ में शामिल युवाओं को समझाने की कोशिश की, लेकिन उनका विरोध बढ़ता गया। दरोगा के अनुसार मोहम्मद सैफ हाथ में बोतल में पेट्रोल लेकर आया और ऊपर छिड़क लिया। पुलिस कर्मियों पर भी पेट्रोल फेंकने लगा। उसकी इरादा घातक था। पुलिस कर्मियों को जलाकर मार देने के इरादे से माचिस निकाली। तभी दबोचा गया। कई युवक भाग निकले, लेकिन सैफ और रेहान को गिरफ्तार कर लिया गया। देर रात यशोदानगर निवासी अदनान खान, हंसपुरम निवासी मोहम्मद साहिल भी गिरफ्तार हुए। जिन्हें जेल भेजा गया।

यह भी पढ़ें- कानपुर में स्क्रैप कारोबारी समेत दो की सड़क हादसे में मौत: परिजनों में मचा कोहराम, पैदल सड़क पार करते समय मारी टक्कर

 

संबंधित समाचार