मेघना गुलजार की फिल्म 'दायरा' में काम करेंगी करीना कपूर, बोलीं- मैं उत्साहित हूं

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड की जानीमानी अभिनेत्री करीना कपूर खान ,फिल्मकार मेघना गुलजार की आने वाली फिल्म दायरा में काम करती नजर आयेंगी। फिल्म दायरा में करीना कपूर, पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करती नजर आयेंगी।करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर फिल्म दायरा में काम करने की घोषणा की है। 

करीना कपूर ने कैप्शन में लिखा, मेरा मानना है कि मैं एक निर्देशक की कलाकार हूं और इस बार मैं हमारे सबसे बेहतरीन निर्देशकों में से एक, मेघना गुलजार और शानदार पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ काम करने को लेकर उत्साहित हूं। मैं इनके काम की प्रशंसक हूं। अपनी ड्रीम टीम दायरा से बस यही कहूंगी आइए मिलकर आगे बढ़ते हैं।
 
करीना कपूर ने कहा, हिंदी सिनेमा में 25 साल पूरे होने के मौके पर मैं अपनी अगली फिल्म दायरा की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं, जिसकी निर्देशक मेघना गुलजार हैं। तलवार से लेकर राजी तक, मैं उनके काम की प्रशंसक रही हूं और उनके प्रोजेक्ट में काम करना वास्तव में एक सपने के सच होने जैसा है।

ये भी पढे़ं : चार बड़ी फ्रेंचाइजी का हिस्सा होने पर गर्व महसूस कर रहे हैं Abhishek Banerjee, बोले-दर्शकों की कल्पना को छू लिया  

संबंधित समाचार