सुलतानपुर दर्दनाक हादसा: सड़क किनारे बैठकर मां बच्चे को पिला रही थी दूध, मौत बनकर आया ट्रैक्टर, दोनों को रौंदा

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

सुलतानपुर, अमृत विचार। सड़क किनारे बैठकर भूखे बेटे को दूध पिला रही महिला को एक अनियंत्रित तेज रफ्तार ट्रैक्टर ट्राली ने कुचल दिया। घटनास्थल पर ही मां व बेटे की मौत हो गई। वहीं पास में खड़े देवर ने भागकर अपनी जान बचाई। स्थानीय लोगों ने चालक की पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया है। वहीं पुलिस विधिक कार्यवाही में जुटी है।

जौनपुर जिले खुटहन थाना क्षेत्र के संजरपुर गांव निवासी नाजिमा 25 वर्ष पत्नी शहजाद अपने डेढ़ वर्षीय पुत्र उबैद को लेकर देवर कैफ के साथ बाइक से करौंदी कला थाना क्षेत्र पहाड़पुर गांव स्थित मायके किसी कार्यक्रम में शामिल होने आई थी। सोमवार की दोपहर देवर कैफ की बाइक पर अपने बेटे के साथ बैठ कर अपने घर जा रही थी। रास्ते में ही बच्चा भूख से रोने लगा तो नाजिमा ने कैफ से कहा कि बाइक रोको बच्चा भूख से रो रहा है दूध पिला दूं। 

cats

कैफ ने करनवल बाजार के समीप गौरा टिकरी गांव के समीप एक ईट भट्ठे के पास सड़क किनारे बाइक खड़ी कर दी। सड़क के किनारे बैठ नाजिमा अपने डेढ़ साल के बच्चे को स्तनपान कराने लगी। इसी बीच भट्ठे से एक तेज रफ्तार में ट्रैक्टर ट्राली आई जो सड़क किनारे बैठी नाजिमा व उसके डेढ़ साल के बच्चे को कुचल दिया। 

साथ ही ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित पलट गई।वही कैफ भागकर अपनी जान बचाई। नाजिमा व उसके डेढ़ साल के बच्चे उबैद की मौके पर ही मौत हो गई। आवाज पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने ट्रैक्टर चालक की पिटाई कर सूचना पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। करौंदी कला थाना प्रभारी शरदेंदु दूबे ने बताया कि तहरीर लेकर मृतकों के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। ट्रैक्टर चालक पकड़ा गया है लोगों की पिटाई व नशे में होने के चलते अभी वह कुछ बताने की स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़े : 1243 करोड़ से कस्तूरबा विद्यालयों का समग्र विकास, एस्ट्रोलॉजिकल लैब में नक्षत्रों और खगोलीय घटनाओं की मिलेगी जानकारी

संबंधित समाचार