औरैया के न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास घास फूस में लगी आग, मची अफरा-तफरी: बुझाने पर रेलकर्मियों ने ली राहत की सांस

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

औरैया, अमृत विचार। अछल्दा थानाक्षेत्र के वीरपुर गांव के पास बने न्यू अछल्दा  रेलवे स्टेशन के पास घास-फूस में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। आग लगने बाद रेलकर्मी ने आग पर काबू पा लिया। रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली।

सोमवार की दोपहर एक बजे न्यू अछल्दा रेलवे स्टेशन के पास खेत में आचनक घास-फूस में आग लगने से अफरा- तफरी मच गई। आग की लपटें उठती देख रेलकर्मी व स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पा लिया। आग की सूचना पर मौके पर पहुंची थाना पुलिस के पहुंचते ही आग पर काबू पा लिया था। इस घटना में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, तब जाकर रेलकर्मियों ने राहत की सांस ली है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में मोहन भागवत बोले- बाबा साहब के जन्मदिवस पर केशव भवन का उद्घाटन, भारत में हिंदू समाज के संगठन का कार्य संघ कर रहा...

संबंधित समाचार